एक महीने में 11% गिरा यह ऑटो स्‍टॉक, ब्रोकरेज की राय-अब सस्‍ता है भाव, खरीद लो

Must Read

हाइलाइट्ससाल 2024 में अब तक मारुति सुजुकी का शेयर 8 फीसदी चढा है. पिछले पांच साल में इस शेयर ने 55 फीसदी मुनाफा दिया है. चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट गिरा है. नई दिल्‍ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर (Maruti Suzuki Share) पिछले एक महीने में 11 फीसदी गिर चुके हैं. इस गिरावट के बाद अब इस शेयर में ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी और सेंट्रम ब्रोकिंग ने निवेशकों को पैसे लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि 11 फीसदी करेक्‍शन के साथ ही अब मारुति पैसा लगाने के लिहाज से आकर्षक हो गया है और आने वाले समय में इस शेयर से मुनाफा होने की अच्‍छी संभावना है. आज यानी मंगलवार को एनएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का शेयर सुबह 11:35 बजे 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 11,190 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

आनंद राठी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 22-24 की मजबूत डिमांड (16% CAGR) के बाद, वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में वॉल्यूम स्थिर रहा. अब त्योहारों के साथ खुदरा बिक्री में फिर से उछाल आया है और पिछले साल की तुलना में दोहरे अंकों में वृद्धि होने की संभावना है. टोयोटा/सुजुकी के ग्लोबल नेटवर्क और पोर्टफोलियो विस्तार (ईवीएक्स) के कारण निर्यात में 12% वॉल्यूम सीएजीआर की वृद्धि होगी. मारुति के शेयर 19x/17x FY26e/27e EPS के आकर्षक पी/ई पर काम कर रहा है.

अक्‍टूबर में सेल रही शानदारमारुति सुजुकी ने अक्टूबर के महीने में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की. पिछले महीने कंपनी ने कुल 206434 यूनिट वाहन बेचे. इसमें डोमेस्टिक सेल्स 163130 यूनिट, एक्सपोर्ट 33168 यूनिट और दूसरे OEM को 10136 यूनिट वाहन बेचे.

Q2 में गिरा मुनाफा मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) में नेट प्रॉफिट 18% की गिरावट के साथ 3,102 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,786 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी के संचालन से होने वाली कुल आय में मामूली वृद्धि देखने को मिली. दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का रेवेन्यू 37,449 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 37,339 करोड़ रुपये था.

कितना है टार्गेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने मारुति सुजुकी के शेयर को 13800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सिफारिश की है. वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग ने BUY की रेटिंग और 16060 रुपए का अब तक का सबसे बड़ा टार्गेट प्राइस दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market, Stock market, Stock tipsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 12:06 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -