Last Updated:April 29, 2025, 09:14 ISTमारुति सुजुकी के चौथी तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे, रेवेन्यू बढ़ा लेकिन एबिड्टा मार्जिन कम रहा. आनंद राठी ने ‘बाय’ रेटिंग दी, जबकि नोमुरा और जेपी मॉर्गन ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है.चौथी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़ी.हाइलाइट्समारुति सुजुकी के चौथी तिमाही नतीजे मिले-जुले रहे.आनंद राठी ने ‘बाय’ रेटिंग दी, नोमुरा और जेपी मॉर्गन ने ‘न्यूट्रल’.मारुति सुजुकी का टार्गेट प्राइस 13350 रुपये रखा गया.नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कपंनी मारुति सुजुकी के चौथी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे. कंपनी के रेवेन्यू में तो इजाफा हुआ, लेकिन एबिड्टा मार्जिन अनुमान से कम रहा है. तिमाही परिणाम आने के बाद ब्रोकरेज आनंद राठी ने मारुति सुजुकी शेयर खरीदने की सलाह दी है. वहीं, नोमुरा और जेपी मॉर्गन ने इस ऑटो शेयर को ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है. कल यानी सोमवार को मारुति-सुजुकी को करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 11809 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में यह यह शेयर करीब सात फीसदी लुढका है. साल 2025 में अब तक मारुति-सुजुकी शेयर 6 फीसदी चढा है.
चौथी तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम 3.5 फीसदी और रियलाइजेशन 2.7 फीसदी बढ़ा. कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 6.4 फीसदी बढ़ी. कंपनी का निर्यात सालाना आधार पर 8.1 फीसदी अधिक रहा. EBITDA मार्जिन में साल दर साल आधार पर 173 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई. लगातार चौथे साल मारुति सुजुकी टॉप एक्सपोर्टर बनी रही है. भारत के कुल पैसेंजर व्हीकल्स एक्सपोर्ट में मारुति की हिस्सेदारी करीब 43 फीसदी पहुंच गई है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेजब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने मारुति सुजुकी शेयर की ‘बाय’ रेटिंग तो बरकरार रखी है लेकिन इसका टार्गेट प्राइस घटा दिया है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 13350 रुपये रखा है, जो पहले 14200 रुपये था. नोमुरा ने मारुति सुजुकी को ‘NEUTRAL’ रेटिंग दी है. नोमुरा का कहना है कि मार्जिन पर दबाव से रिस्क बना हुआ है. अन्य खर्चें बढ़ने से Q4 मार्जिन अनुमान से कम रहा. घरेलू ग्रोथ आउटलुक में सुस्ती संभव है. नोमुरा ने इस ऑटो स्टॉक का टार्गेट प्राइस 12886 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
जेपी मॉर्गन का कहना है कि कम डिस्काउंट के बावजूद Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहें. FY26 के वॉल्यूम ग्रोथ में नरमी की आशंका है. जेपी मॉर्गन ने भी मारुती सुजुकी शेयर को ‘NEUTRAL’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस12800 रुपये तय किया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 29, 2025, 09:14 ISThomebusinessStock Tips : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का शेयर कराएगा कमाई या देगा नुकसान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News