नई दिल्ली. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के मुनाफे में सालाना आधार पर एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. कंपनी ने आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. इसके बाद शेयरों में पौने 2 प्रतिशत तक गिरावट गहरा गई है. हालांकि, अच्छी बात है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में एक प्रतिशत घटकर 3,911 करोड़ रुपये रहा. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 3,952 करोड़ रुपये रहा था.
135 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान
मारुति सुजुकी ने घाटे के बावजूद शेयरधारकों को 135 रुपये का रिकॉर्ड डिविडेंड देने का ऐलान किया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 40,920 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 38,471 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी का रेवेन्यू कितना बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 7.5 प्रतिशत बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 13,488 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी बढ़कर 1,52,913 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,41,858 करोड़ रुपये थी.
इस तिमाही के दौरान मारुति ने कुल 604,635 कारें बेचीं, जो किसी भी तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. घरेलू बिक्री में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निर्यात में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसके चलते कुल वृद्धि 3.5 प्रतिशत रही.
मारुति की घरेलू बिक्री 519,546 इकाई और निर्यात का नंबर 85,089 यूनिट रहा. इस अवधि में कंपनी ने 38,848.8 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह सेल्स 36,697.5 लाख थी.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News