Last Updated:March 05, 2025, 08:28 ISTMarket May Recover: दिग्गज फंड मैनेजर ने कहा कि मार्केट बॉटम बनाने के करीब है और निकट अवधि में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है.हाइलाइट्सबाजार में 5 महीनों की गिरावट के बाद रिकवरी की उम्मीद है.आईटी, मेटल-माइनिंग, टेलिकॉम सेक्टर में निवेश की सलाह.मौजूदा भाव पर शेयरों में पोजीशन बनाने का सही समय है.नई दिल्ली. बाजार में गिरावट का दौर पिछले 5 महीनों से जारी है, और अब सवाल है कि मार्केट में रिकवरी कब आएगी, साथ ही कौन-से सेक्टर शेयर बाजार को ऊपर लेकर जाएंगे. इसका जवाब दिया है व्हाइटस्पेस अल्फा के सीईओ और फंड मैनेजर पुनीत शर्मा ने, मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “जो सेक्टर संभावित रूप से बाजार में रिकवरी का नेतृत्व कर सकते हैं उनमें आईटी कंपनियां, मेटल-माइनिंग और टेलिकॉम कंपनियां शामिल हैं.” पुनीत शर्मा ने कहा हमें पीएसयू (सरकारी कंपनियां) सेक्टर में ज्यादा मूल्य वृद्धि नहीं दिखती है.”
रिकॉर्ड हाई से 15% टूटे लॉर्जकैप
लार्ज कैप में अपने रिकॉर्ड हाई से 15% से अधिक की गिरावट के बाद, बाजार वर्तमान में अपने ऐतिहासिक औसत से नीचे कारोबार कर रहे हैं. बेशक स्मॉल और मिडकैप सूचकांकों में और भी अधिक गिरावट आई है, जिससे पिछले वर्ष के दौरान उन्होंने जो बड़ी बढ़त हासिल की थी, वह खत्म हो गई है.
‘शेयरों के मौजूदा भाव आकर्षक’
पुनीत शर्मा ने कहा कि ग्लोबल लेवल पर खराब आर्थिक और राजनीतिक माहौल के चलते बाजार में अल्पावधि में निश्चित रूप से कुछ अधिक अस्थिरता होगी, लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि बाजार निचले स्तरों के करीब हैं और मध्यम अवधि के दृष्टिकोण से, मौजूदा भाव पर शेयरों में पोजीशन बनाई जा सकती है. पुनीत शर्मा ने कहा कि हमारी राय में इक्विटी बाजार में निवेशकों को मुनाफा कमाने के लॉन्ग टर्म नजरिये के साथ आना चाहिए. अल्पकालिक अस्थिरता और करेक्शन आते-ताजे रहेंगे.
पुनीत शर्मा ने कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने हाई से लगभग 15.8% नीचे है जबकि मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स क्रमशः लगभग 21.4% और 25.4% करेक्ट हुए हैं. हालांकि, इस गिरावट में कुछ सेक्टरों ने निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है और वे यह बेहतर प्रदर्शन जारी रख सकते हैं, खासकर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर. इसके अलावा, मेटल और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन भी ऐसे सेक्टर हैं जिनके वित्त वर्ष 26 में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 08:24 ISThomebusinessकोरोना काल जैसा मौका! शेयर बाजार में पूरी हुई गिरावट, अब पैसा लगाने का टाइम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News