Last Updated:April 20, 2025, 13:33 ISTशेयर बाजार ने बीते सप्ताह शानदार प्रदर्शन किया, निफ्टी 4.48% और सेंसेक्स 4.52% बढ़ा. बैंकिंग शेयरों ने तेजी का नेतृत्व किया. आगामी सप्ताह में बाजार तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा.इस सप्ताह भी शेयर मार्केट में तेजी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. हाइलाइट्ससेंसेक्स और निफ्टी में 4% की बढ़त दर्ज हुई.बैंकिंग शेयरों ने बाजार में तेजी का नेतृत्व किया.आगामी सप्ताह में तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा बाजार.नई दिल्ली. बीते सप्ताह दो दिन का अवकाश होने के बाद भी शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी 1,023 अंक या 4.48 प्रतिशत बढ़कर 23,851 और सेंसेक्स 3,395 अंक या 4.52 प्रतिशत बढ़कर 78,553 पर बंद हुआ. बाजार में तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों ने किया. इस दौरान, निफ्टी बैंक 3,287 अंक या 6.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,290 पर बंद हुआ. सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार चढेगा या गिरेगा, यह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी शुल्क के मोर्चे पर घटनाक्रमों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के रुख पर निर्भर करेगा.
विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक बाजार के रुझान, बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निगाह रखेंगे. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह, सभी की निगाहें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी. इसके अलावा वैश्विक स्तर पर शुल्क के मोर्चे पर किसी घटनाक्रम और दुनिया पर उसका क्या प्रभाव रहता है, इसपर भी निवेशकों की निगाह रहेगी.’’
तेजी जारी रहने की उम्मीदमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘इस सप्ताह हमें भारतीय बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जो एफआईआई की खरीदारी में रुचि, घरेलू मुद्रास्फीति में कमी और मौसम विभाग के सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी जैसे सहायक कारकों से प्रेरित है.’’उन्होंने कहा कि इस बीच, यदि अमेरिकी शुल्क के मोर्चे पर तनाव बढ़ता है, तो बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वहीं कंपनियों के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त पिछले तीन कारोबारी दिनों के दौरान एफआईआई गतिविधियों में स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है. तीन कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने नकद बाजार में 14,670 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. उन्होंने कहा कि एफआईआई के रुख में यह बदलाव डॉलर इंडेक्स के 100 से नीचे आने और आगे अमेरिकी मुद्रा में और कमजोरी आने की संभावना की वजह से हुआ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 13:33 ISThomebusinessपिछले हफ्ते 4 फीसदी उछले सेंसेक्स और निफ्टी, क्या जारी रहेगी ये तेजी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News