FII ने बेचे 14000 करोड़ के शेयर, इस हफ्ते नीचे गिरेगा बाजार? ये 5 चीजें तय करेंगी नफा-नुकसान

Must Read

नई दिल्ली. इस हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट की आशंका जताई जा रही है. इस हफ्ते निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों, वैश्विक और घरेलू आर्थिक डेटा सहित कई अन्य कारकों पर होगी. मार्केट विशेषज्ञ हरशुभ शाह ने कहा कि बाजार में गिरावट की संभावनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए निवेशकों को खरीदारी से बचना चाहिए. उन्होंने मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन भी निवेशकों को बाजार से दूर रहने की सलाह दी थी.

बीते हफ्ते शेयर बाजार में 322 अंकों की वृद्धि हुई थी. सेंसेक्स 25 अक्टूबर को 79,402 के स्तर पर था, जो 1 नवंबर को 79,724 पर पहुंच गया. हालांकि, निफ्टी स्थिर रहा, जो 24,399 के स्तर से गिरकर 24,304 पर आ गया.

पांच प्रमुख फैक्टर्स जो इस हफ्ते बाजार की दिशा तय कर सकते हैं

कंपनियों के तिमाही नतीजेSBI, टाटा मोटर्स जैसे बड़े नामों के नतीजे जारी होंगे. इन तिमाही परिणामों पर कमजोर मांग और मार्जिन दबाव का असर हो सकता है, खासकर FMCG, मेटल, ऑटो और रियल एस्टेट क्षेत्रों पर.

विदेशी और घरेलू निवेशकपिछले हफ्ते FIIs ने लगभग ₹14,000 करोड़ के शेयर बेचे. हालांकि, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने ₹10,000 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की. अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड ₹1.2 लाख करोड़ की बिक्री की, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹1.07 लाख करोड़ की खरीदारी की.

वैश्विक कारक5 नवंबर को होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव और 7 नवंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर रहेगी. ब्याज दरों में 0.25% की कटौती हो सकती है.

तकनीकी दृष्टिकोणविशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी 24,000-24,500 के रेंज में चल रहा है. यदि यह 24,500 को पार करता है, तो 24,800 के स्तर तक जा सकता है. लेकिन 24,000 से नीचे जाने पर 23,500 का स्तर देखने को मिल सकता है.

आईपीओ और लिस्टिंगस्विगी के आईपीओ सहित चार नए पब्लिक इश्यू अगले हफ्ते खुलेंगे, और एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 नवंबर को लिस्ट होंगे. इन आईपीओ पर भी लोगों की नजर रहेगी. बाजार ने पिछले कुछ समय में बेतरतीब वैल्यूएशन वाले आईपीओ को सीधे नकार दिया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन आईपीओ को निवेशकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 22:43 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -