भारत में सबसे बड़ा मॉल बनाने वाले लुलु ग्रुप की शेयर बाजार में दस्‍तक, ₹12,000 करोड़ का IPO हुआ लॉन्च

Must Read

नई दिल्ली. हाइपरमार्केट चेन और मॉल ऑपरेटर लुलु रिटेल होल्डिंग्स (Lulu Retail Holdings) की शेयर मार्केट में एंट्री हो चुकी है. ग्रुप ने सोमवार को अपना 1.43 अरब डॉलर (करीब 12,000 करोड़ रुपये) का आईपीओ लॉन्च कर दिया. भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाने वाले लुलु ग्रुप का यह आईपीओ अबू धाबी सिक्योरिटीज एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा.

बता दें कि कंपनी की स्थापना साल 1974 में भारतीय मूल के यूसुफ अली ने की थी. यह कंपनी 6 गल्फ देशों में 240 से ज्यादा स्टोर चलाती है. इनमें 116 हाइपरमार्केट्स, 102 एक्सप्रेस स्टोर्स और 22 मिनी मार्केट्स शामिल हैं.

लुलु रिटेल ने अपने आईपीओ की प्राइस रेंज 1.94 से 2.04 दिरहम प्रति शेयर तय की है.आखिरी कीमत 5 नवंबर को तय होगी. इस प्राइस रेंज के आधार पर यह इश्यू आकार 5.01 से 5.27 अरब दिरहम (1.36-1.43 अरब डॉलर) का होगा. इमें आईपीओ में रिटेल निवेशक न्यूनतम 5,000 दिरहम का निवेश कर सकते हैं.

कोच्चि में है भारत का सबसे बड़ा मॉल
भारत में लुलु ग्रुप के पास 6 शहरों कोच्चि, बेंगलुरु, लखनऊ, कोयंबटूर, त्रिवेंद्रम, पलक्कड़, हैदराबाद और कालीकट में मॉल्स हैं. इनमें से कोच्चि में ग्रुप का मॉल भारत का सबसे बड़ा मॉल है.

अनिवासी भारतीयों की रिच लिस्‍ट में यूसूफ अली को आठवां स्‍थान
लूलू समूह के मालिक यूसूफ अली आबू धाबी में रहते हैं. उनकी कुल नेट वर्थ है 55,500 करोड़ रुपये है और हुरून की अनिवासी भारतीयों की रिच लिस्‍ट में यूसूफ अली को आठवां स्‍थान दिया गया है.

यूसुफ अली का परिवार
यूसुफ अली ने शबीरा यूसुफ अली से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी शबीना की शादी अरबपति व्यवसायी शमशीर वायलिल से हुई है. उनकी दूसरी बेटी, शफीना, की शादी लुलु इंटरनेशनल एक्सचेंज और ट्वेंटी14 होल्डिंग्स के प्रमुख अदीब अहमद से हुई है. सबसे छोटी बेटी, शिफा, की शादी शारून शमसुद्दीन से हुई है, जो सफल आईटी व्यवसाय चलाते हैं.

Tags: IPO, Share market, Stock market

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -