इस कंपनी के 100 शेयर भी हैं आपके पास तो 1 दिन में 4500 का फायदा तय

Must Read

Last Updated:May 07, 2025, 16:44 ISTएलटीआई माइंडट्री अपने शेयरधारकों को 4500% डिविडेंड देगी, यानी 1 शेयर पर 45 रुपये. रिकॉर्ड डेट 23 मई है. कंपनी का मार्केट कैप 1,35,661.74 करोड़ रुपये है. एजीएम 30 जून को होगी.हाइलाइट्सएलटीआई माइंडट्री 4500% डिविडेंड देगी, 1 शेयर पर 45 रुपये.रिकॉर्ड डेट 23 मई, एजीएम 30 जून को होगी.कंपनी का मार्केट कैप 1,35,661.74 करोड़ रुपये है.नई दिल्ली. आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री अपने शेयरधारकों को जल्द ही डिविडेंड की खुशखबरी देने वाली है. यह डिविडेंड शेयरों की फेस वैल्यू का 4500 परसेंट होगा. एलटीआई माइंडट्री के शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये है. यानी कंपनी हर निवेशक को 1 शेयर के बदले 45 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है. आईटी कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है.

रिकॉर्ड डेट 23 मई रखी गई है. आमतौर पर एक रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-डिविडेंड डेट होती है और इस तारीख से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड का लाभ मिल पाता है. बोर्ड द्वारा सिफारिश किए गए डिविडेंड को अभी शेयरहोल्डर्स के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा. कंपनी की एजीएम 30 जून को आयोजित की जाएगी. एक बार मंजूरी मिलने के 10 दिन के अंदर डिविडेंड बांट दिया जाएगा.

एलटीआई माइंडट्री के बारे मेंकंपनी का मार्केट कैप 1,35,661.74 करोड़ रुपये है. कंपनी बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है. LTI और माइंडट्री के विलय के बाद, LTIMindtree भारत की पांचवीं सबसे बड़ी IT सेवा कंपनी बन गई थी, जिसका वार्षिक राजस्व $3.5 बिलियन से अधिक है . यह विलय L&T समूह की तकनीकी सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था. LTIMindtree की उपस्थिति अमेरिका, यूरोप, एशिया-पैसिफिक, मध्य पूर्व और अफ्रीका सहित 50 से अधिक देशों में है, जिससे यह एक वैश्विक IT सेवा प्रदाता बन गया है.

कंपनी के तिमाही आंकड़ेकंपनी को बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 1,128.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था जो सालाना आधार पर 2.53 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. उससे पहले समान तिमाही में कंपनी ने 1,100.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. एलटीआई ने 2024 में अपने शेयरधारकों को कुल 65 रुपये का डिविडेंड दिया था. 2023 में शेयरहोल्डर्स को 80 रुपये का डिविडेंड दिया गया था. एलटीआई के शेयरों की कीमत बुधवार को बाजार बंद होने तक 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 4551 रुपये हो गई.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,Delhihomebusinessइस कंपनी के 100 शेयर भी हैं आपके पास तो 1 दिन में 4500 का फायदा तय

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -