Last Updated:February 01, 2025, 15:08 ISTBudget 2025 – बजट में तेल कंपनियों को एलपीजी से हो रहे घाटे की भरपाई का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. इसका नकारात्मक असर इन कंपनियों के शेयरों पर हुआ है. एलपीजी पर इंडियन ऑयल को ₹14,325 करोड़ का नुकसान हुआ.हाइलाइट्सएलपीजी सब्सिडी घटाने से तेल कंपनियों के शेयर गिरे.HPCL, BPCL, और IOC के शेयर 5% तक फिसले.कृषि क्षेत्र के शेयरों में जोरदार तेजी आई.नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण में एलपीजी सब्सिडी को घटाने का ऐलान किया. बजट में सब्सिडी घटाने का असर तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के शेयरों में दिखा और इनमें जोरदार गिरावट आई. आज इंट्राडे में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के शेयर 5% तक फिसल गए. बजट दस्तावेजों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 के लिए एलपीजी सब्सिडी ₹14,700 करोड़ निर्धारित की गई है, जबकि वित्त वर्ष 2026 के लिए यह राशि घटाकर ₹12,100 करोड़ कर दी गई है. 2025 के पहले नौ महीनों में तेल विपणन कंपनियों की एलपीजी पर कुल नुकसान ₹30,000 करोड़ रहा है.
एलपीजी पर इंडियन ऑयल को ₹14,325 करोड़ का नुकसान हुआ. इसी तरह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) को ₹7,200 करोड़ और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को ₹7,600 करोड़ का नुकसान हुआ है. बजट में एलपीजी से हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए किसी उपाय की घोषणा न होने से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. अप्रैल 2020 में पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को निर्देश दिया था कि अगर बाजार द्वारा निर्धारित एलपीजी सिलेंडर की कीमत उपभोक्ता की लागत से कम होती है, तो कंपनियां उस अंतर को भविष्य में समायोजन के लिए एक अलग बफर अकाउंट में रख सकती हैं.
कौन सा शेयर कितना गिरा बजट में एलपीजी सब्सिडी घटाने के प्रावधान से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर इंट्राडे 2.2% गिर गया. गौरतलब है कि इंडियन ऑयल का शेयर एक महीने में आठ फीसदी गिर चुका है. छह महीने में इस शेयर में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. बीपीसीएल का शेयर भी 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 254.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एचपीसीएल शेयर में भी आज गिरावट आई और यह करीब तीन फीसदी गिरकर 342.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
एग्री शेयरों को लगे पंख वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा बजट में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा और किसान क्रेडिट लिमिट की ऋण सीमा को तीन लाख रुपये से बढाकर 5 लाख रुपये करने के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित शेयरों में जोरदार तेजी आई. कावेरी सीड कंपनी, मंगलम सीड्स, नाथ बायो-जीन्स और धानुका एग्रीटेक के शेयरों में जोरदारी तेजी देखी जा रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 01, 2025, 15:08 ISThomebusinessLPG की सब्सिडी पर सरकार ने क्या कहा कि ऑयल कंपनियों के शेयरों का निकला तेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News