Last Updated:July 04, 2025, 17:46 ISTStock Market : दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा का कहना है कि यह सोच सही नहीं है कि सिर्फ शेयरों को लंबे समय तक अपने पास बनाए रखना अच्छे रिटर्न की गारंटी है. हर बार ऐसा नहीं होता है. शेयर सेलेक्शन बहुत महत्वपूर्ण है…और पढ़ेंक्वालिटी स्टॉक्स में किया गया निवेश ही फायदेमंद होता है. हाइलाइट्सदिग्गज निवेश समीर अरोडा स्टॉक सेलेक्शन को अहम मानते हैं.उनका कहना है कि सही शेयर चुनने से ही रिटर्न मिलेगा.गलत शेयर लंबे समय तक लेकर बैठे रहने से भी घाटा होगा.नई दिल्ली. शेयर बाजार में वो निवेशक मुनाफा कमाता है जो लंबे समय के लिए निवेश करता है. यह बात आप भी शायद रोज ही सुनते होंगे. लेकिन, क्या किसी भी शेयर को पकड़कर लंबे समय तक बैठने से मुनाफा होता है. दिग्गज निवेशक और हेलियस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का तो मानना है कि बिल्कुल नहीं होता. अरोड़ा का कहना है कि शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए जरूरी है सही शेयरों का चुनाव. अगर आपने गलत शेयर खरीद लिए और उन्हें लंबे समय तक भी अपने पास रखा, तो हो सकता है कि आपको फायदे की जगह नुकसान हो जाए.
समीर अरोड़ा क्वालिटी स्टॉक्स को पहचानने और उनमें निवेश को प्राथमिकता देते हैं, न की अवधि को. उनका मानना है कि शेयर बाजार से मोटा रिटर्न हासिल करने के लिए सही स्टॉक्स में निवेश करना आवश्यक है. आपको ऐसे शेयरों में निवेश करना होगा, जिनका प्रदर्शन लंबी अवधि में अच्छा बना रहे.
लॉन्ग टर्म रिटर्न की गारंटी नहीं
अरोड़ा ने कहा कि इसलिए यह सोच सही नहीं है कि सिर्फ शेयरों को लंबे समय तक अपने पास बनाए रखना अच्छे रिटर्न की गारंटी है. उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से हर स्टॉक्स लंबे समय के लिए रखा जाता है. इसे या तो इंडिविजुअल इनवेस्टर्स रखते हैं या शेयरहोल्डर्स का ग्रुप अपने पास रखता है. आम तौर पर यह माना जाता है कि ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों को अगर लंबे समय तक रखा जाए तो अच्छा रिटर्न मिलता है.
ब्लूचिप कंपनियों ने दिया है बढिया रिटर्न
कई एक्सपर्ट्स एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस, ब्रिटानिका और एलएंडटी जैसी कंपनियों का उदाहरण देते हैं. उनका कहना है कि ऐसे शेयरों को 15-20 साल तक रखने वाले लोगों ने मोटा प्रॉफिट कमाया है. लेकिन, यह ध्यान में रखना होगा कि ये कंपनियां अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए जानती जाती हैं. ये कंपनियां अपने सेक्टर की लीडर हैं. शार्ट टर्म इन्वेस्टर इनमें निवेश करने से कतराता है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessशेयर पकड़कर बैठने से भी नहीं मिलेगा मोटा रिटर्न, कैसे होगा मुनाफा, जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News