LIC के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, बीते हफ्ते छाप डाले 61 हजार करोड़ रुपये

Must Read

हाइलाइट्ससेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में तेजीएलआईसी के मार्केट कैप में आई सबसे ज्यादा तेजीघाटे में रहने वाली एकमात्र कंपनी इंफोसिस रहीनई दिल्ली. बीते कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 फीसदी और एनएसई निफ्टी 223.85 अंक या 0.93 फीसदी चढ़ा. सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 9 के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कंबाइड रूप से 2,29,589.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते हफ्ते देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इस दौरान एलआईसी के निवेशकों को करीब 61 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एलआईसी का मार्केट कैप 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक ने 39,513.97 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन  35,860.79 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 32,657.06 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,725.90 करोड़ रुपये हो गया.

बीते हफ्ते इन कंपनियों को भी फायदाभारतीय स्टेट बैंक (LIC) का मार्केट वैल्यूएशन 20,482 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,775.62 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 15,858.02 करोड़ रुपये बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और आईटीसी का मार्केट वैल्यूएशन भी बढ़ा.

बीते हफ्ते इंफोसिस के मार्केट कैप में गिरावटहालांकि, दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट वैल्यूएशन 18,477.5 करोड़ रुपये घटकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये रह गया.

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्टटॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:44 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -