आपने पॉलिसी करवाकर LIC को दिया पैसा, लेकिन उसने कहां लगाया, क्या खरीदा, क्या बेचा? जानिए

Must Read

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में गांव से लेकर शहर तक सभी लोग जानते हैं. वहीं, शेयर बाजारों में सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स एलआईसी ने सितंबर तिमाही के दौरान अपने 285 होल्डिंग्स में से 75 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और अपने पोर्टफोलियो में 7 नए शेयर जोड़े हैं.

सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल ग्रॉस पर्चेज वैल्यू 56,000 करोड़ रुपये रही, जिसमें से लगभग आधी रकम लॉर्ज-कैप शेयरों में निवेश की गई. वहीं, कुल सेलिंग वैल्यू 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था, जिससे नेट खरीद 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही.

LIC ने 84 शेयरों में घटाई हिस्सेदारीइस तिमाही में एलआईसी ने 84 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई और 7 कंपनियों से पूरी तरह बाहर निकल गई. बाकी 111 शेयरों में उसकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ. प्राइम डेटाबेस के डेटा के मुताबिक, एलआईसी के 285 शेयरों के पोर्टफोलियो का कुल वैल्यू बढ़कर 16.76 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 15.72 लाख करोड़ रुपये था. संयोगवश यह रणनीतिक खरीदारी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) से मजबूत फ्लोज के साथ मेल खाती है. इसी दौरान FIIs ने 88,459 करोड़ रुपये जबकि DIIs ने 1.04 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया.

इन बड़ी कंपनियों में एलआईसी ने लगाया है पैसाब्लू-चिप शेयरों में एलआईसी के सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) शामिल था, जिसमें 3,439 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई, इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया (₹2,857 करोड़) और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (₹2,659 करोड़) का स्थान रहा. अन्य प्रमुख निवेशों में इंडसइंड बैंक (₹2,396 करोड़), महिंद्रा एंड महिंद्रा (₹1,839 करोड़), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (₹1,824 करोड़), रिलायंस इंडस्ट्रीज (₹1,686 करोड़), बजाज फिनसर्व (₹1,519 करोड़), कोटक महिंद्रा बैंक (₹1,363 करोड़) और आईसीआईसीआई बैंक (₹1,351 करोड़) शामिल थे.

इन बड़ी कंपनियों में एलआईसी ने घटाई हिस्सेदारीबिक्री के मोर्चे पर एलआईसी की सबसे बड़ी डिवेस्टमेंट्स में लुपिन (Lupin) शामिल था, जिसमें 2,230 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए, इसके बाद एनटीपीसी और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के शेयरों की बिक्री क्रमशः 2,129 करोड़ रुपये और 2,105 करोड़ रुपये रही. अन्य प्रमुख डिवेस्टमेंट्स में हीरो मोटोकॉर्प (₹1,987 करोड़), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (₹1,732 करोड़), गेल इंडिया (₹1,726 करोड़), वोल्टास (₹1,718 करोड़), टाटा पावर (₹1,706 करोड़) और एचपीसीएल (₹1,562 करोड़) शामिल थे.

पोर्टफोलियो में जोड़े ये 7 शेयरएलआईसी ने अपने पोर्टफोलियो को विविधता देने के लिए 7 नए स्टॉक्स भी जोड़े, जिनमें सायंट लिमिटेड, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं, जिनकी कुल खरीदारी लगभग 8,560 करोड़ रुपये की रही.
Tags: Insurance scheme, Life InsuranceFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 16:05 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -