Last Updated:March 13, 2025, 23:28 ISTLG IPO: अगर आईपीओ के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए मौका आने वाला है. दरअसल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को मार्केट रेगुलेटर सेबी से 15,000 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) की मंजूरी मिल गई है. LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडीहाइलाइट्सएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ की मंजूरी मिली.आईपीओ का अनुमानित साइज 15,000 करोड़ रुपये है.आईपीओ के तहत एलजी 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी.LG IPO: कोरियाई कंपनियां भारतीय शेयर बाजार में दिलचस्पी दिखा रही हैं. हुंडई मोटर की भारतीय यूनिट की लिस्टिंग भारतीय बाजार में अक्टूबर 2024 में हुई थी. अब दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के भारतीय यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी मिल गई है. इसका साइज 15,000 करोड़ रुपये रह सकता है.
दिसंबर 2024 में, होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने आईपीओ के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के लिए शुरुआती पेपर्स दाखिल किए थे. इस आईपीओ के तहत एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की पेरैंट कंपनी एलजी 10.18 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचेगी. यह 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. पीटीआई के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड को सेबी से अपना आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
आईपीओ का अनुमानित साइज 15 हजार करोड़ रुपयेकंपनी ने आईपीओ के साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा गया है कि आईपीओ का अनुमानित साइज 15 हजार करोड़ रुपये का है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. ऐसे में कंपनी को आईपीओ से कोई कमाई नहीं होगी. पब्लिक इश्यू जुटाई गई पूरी रकम पैरेंट कंपनी के पास जाएगी. पिछले महीने कंपनी ने अपनी भारतीय यूनिट के आगामी आईपीओ के लिए रोड शो शुरू किया.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 23:14 ISThomebusinessपैसों का कर लें जुगाड़, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO को सेबी की हरी झंडी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News