IPO के बाद फिसला, अब फिर दौड़ने लगा ये शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश, आज 4% चढ़ा भाव

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 13:00 ISTLaxmi Dental Stock Price : लक्ष्मी डेंटल शेयर अपने ऑल टाइम हाई, 584 रुपये से खासे डिस्काउंट पर है. लक्ष्‍मी डेंटल भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो दांतों से जुड़ी सभी सेवाएं और उत्पाद एक ही जगह पर उपलब्‍ध करात…और पढ़ेंहाइलाइट्सलक्ष्मी डेंटल शेयर 4.18% बढ़कर 486 रुपये पर पहुंचा.ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग दी.लक्ष्मी डेंटल के 320 शहरों में 22,000 से ज्यादा क्लीनिक हैं.नई दिल्‍ली. इस साल जनवरी में आए लक्ष्‍मी डेंटल आईपीओ ने निवेशकों को 26 फीसदी लिस्टिंग गेन दिया था. लेकिन, पिछले छह महीनों में इस शेयर का भाव 11 फीसदी टूट गया है. अब एक बार फिर इस लक्ष्‍मी डेंटल शेयर ने अंगड़ाई ली है और तेजी पर सवार हुआ है. पिछले एक महीने में इस स्‍टॉक का भाव 13 फीसदी उछल गया है. आज भी यह शेयर 4.18 फीसदी की तेजी के साथ 486 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लक्ष्‍मी डेंटल शेयर में यह उछाल ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के इस शेयर को ‘बाय’ रेटिंग देने के बाद आई है. ब्रोकरेज का कहना है कि जिन निवेशकों को आईपीओ में यह शेयर नहीं मिला था, वो अब इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बुल केस में करंट प्राइस से 75 फीसदी तेजी का अनुमान जताया है. नॉर्मल केस में भी ये स्टॉक 26 फीसदी तेजी दिखा सकता है.

लक्ष्मी डेंटल शेयर अपने ऑल टाइम हाई, 584  रुपये से खासे डिस्काउंट पर है. लक्ष्‍मी डेंटल भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो दांतों से जुड़ी सभी सेवाएं और उत्पाद एक ही जगह पर उपलब्‍ध कराती है. कंपनी के 320 शहरों में 22,000 से ज़्यादा क्लीनिक हैं. यह 90 से ज्‍यादा देशों को सामान निर्यात भी करती है. यह कस्टम लैब, क्लियर अलाइनर और बच्चों से जुड़ी डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी की कमाई वित्‍त वर्ष 2022 के 140 करोड़ रुपये  से बढ़कर वित्‍त वर्ष 2025 में 240 करोड़ रुपये हो चुकी है. EBITDA मार्जिन 17.5% तक पहुंच गया. मुनाफा 26.2 करोड़ रुपये रहा है.

ये भी पढ़ें-  Stock Tips : मालामाल होने का गोल्डन चांस! ब्रोकरेज ने बताए 3 दमदार शेयर, मिलेगा 23% तक रिटर्न

लक्ष्‍मी डेंटल शेयर टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज (Motilal Oswal) का कहना है कि इसका कोई लिस्टेड प्रतिस्पर्धी नहीं है और डेंटल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. इसलिए कंपनी को 43x के फॉरवर्ड P/E पर वैल्यू देते हुए BUY रेटिंग के साथ 540 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बुल केस में स्‍टॉक 750 रुपये तक जा सकता है. जो कि मौजूदा भाव से 75% ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने डेंटल केयर के क्षेत्र में एक मजबूत और व्यापक सिस्टम विकसित किया है, जो हर आयु वर्ग के मरीजों की जरूरतों को पूरा करता है. साथ ही, यह डेंटल प्रैक्टिशनर्स की कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है.

लक्ष्मी डेंटल ने टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने लिए नए अवसर बनाए हैं. इसके अलावा, कंपनी ने अपने क्लियर अलाइनर सेगमेंट को बढ़ावा देने के लिए सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर की भी मदद ली है, जिससे ब्रांड की पहचान और ग्राहक विश्वास में इजाफा हुआ है. अगर कंपनी घरेलू बाजार में तेजी से विस्तार करती है, इंटरनेशनल मार्केट में अपने ऑपरेशंस को बढ़ाती है और अलाइनर प्रोडक्ट्स की बिक्री में जोरदार उछाल आता है, तो कंपनी की कमाई में हर साल 37% की बढ़ोतरी हो सकती है. PAT (Profit After Tax) में 79% सालाना वृद्धि देखी जा सकती है. इसके अलावा मार्जिन में 750 बेसिस प्वाइंट की जबरदस्त बढ़त का अनुमान है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessIPO के बाद फिसला, अब फिर दौड़ने लगा ये शेयर, ब्रोकरेज भी बुलिश, आज 4% चढ़ा भाव

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -