Last Updated:January 20, 2025, 13:39 ISTLaxmi Dental Shares Listing: लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को 114 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था लेकिन लिस्टिंग इस अनुमान के मुताबिक नहीं हुई है. आईपीओ में प्रति शेयर प्राइस बैंड 407-428 रुपये था.नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है और इस बीच एक आईपीओ ने मार्केट में दस्तक दी. लक्ष्मी डेंटल के शेयर आज बाजार में लिस्ट हो गए हैं. खास बात है कि ये शेयर अपने इश्यू प्राइस (427 रुपये) से करीब 27 प्रतिशत की तेजी के साथ मार्केट में लिस्ट हुए. फिलहाल, मार्केट में कंपनी के शेयर 31 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर शेयर 23.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इसके बाद यह 36.37 प्रतिशत चढ़कर 583.70 रुपये पर पहुंच गया.
वहीं, एनएसई पर इसने निर्गम मूल्य से 26.63 प्रतिशत उछाल के साथ 542 रुपये पर शुरुआत की. इस दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,129 करोड़ रुपये रहा.
560 करोड़ रुपये का आईपीओ
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख पर 113.97 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ 138 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रवर्तकों द्वारा 560 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन था. इसके लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
क्या है कंपनी का कारोबार
लक्ष्मी डेंटल, मेडिकल सॉल्युशन प्रोवाइड कराने वाली कंपनी है, जो कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज से लेकर एलाइनर सॉल्युशन ऑफर करती है. स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मस्देकर ने डेंटल मेडिकल इंडस्ट्री में डेंटल ब्यूटीफिकेशन को लेकर लोगों की रुचि बढ़ रही है. इस लिहाज से कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा लगता है.
क्या लंबी अवधि तक रखना चाहिए शेयर?
प्रथमेश मंदेस्कर ने कहा कि, जिन लोगों को शेयर आईपीओ में अलॉट हुए हैं, उन्हें मध्यम से लंबी अवधि के लिए इन्हें होल्ड करना चाहिए. क्योंकि, कंपनी के बिजनेस और इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 20, 2025, 13:39 ISThomebusinessLaxmi Dental Shares: कैसी रही लक्ष्मी डेंटल के शेयरों की लिस्टिंग
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News