Last Updated:January 25, 2025, 13:31 ISTलक्ष्मी डेंटल के शेयर हाल ही में लिस्ट हुए हैं. इस लिस्टिंग के बाद शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हुई है. एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने 545.66 रुपये की औसत कीमत पर 13.87 लाख शेयर खरीदे हैं.₹2 के शेयर को खरीदने की मची होड़Laxmi Dental Shares: लक्ष्मी डेंटल के शेयर 20 जनवरी को बाजार में लिस्ट हुए. लिस्टिंग पर शेयरों में 27 फीसदी का उछाल देखा गया, इसलिए आम निवेशक के लिहाज ज्यादा रिटर्न नहीं मिला. लेकिन, दिग्गज विदेशी ब्रोकरेज फर्म को मानो इस कंपनी के शेयरों में अच्छा भविष्य दिख रहा है इसलिए गोल्डमैन सेस ने लक्ष्मी डेंटल के 13 लाख शेयर खरीद लिए. ब्लक डील के जरिए 21 जनवरी को गोल्डमैन सेस ने यह सौदा किया.
ब्रोकरेज हाउस ने लक्ष्मी डेंटल के शेयर 545.66 रुपये की औसत कीमत पर 13.87 लाख शेयर खरीदे. इसके अलावा, अबुला इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड ने मॉस यूटिलिटी में 306.99 रुपये की औसत कीमत पर 2.2 लाख शेयर खरीदे. जबकि, मिनर्वा वेंचर्स फंड ने मॉस यूटिलिटी में 307 रुपये की औसत कीमत पर 2.2 लाख शेयर बेचे.
कैसी रही थी लक्ष्मी डेंटल की लिस्टिंग
लक्ष्मी डेंटल के शेयर अपने इश्यू प्राइस (427 रुपये) से करीब 27 प्रतिशत की तेजी के साथ मार्केट में लिस्ट हुए थे. बीएसई पर यह शेयर 23.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 528 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख पर यह 113.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने इश्यू के लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
लिस्टिंग के बाद रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मंदेस्कर ने कहा कि, जिन लोगों को शेयर आईपीओ में अलॉट हुए हैं, उन्हें मध्यम से लंबी अवधि के लिए इन्हें होल्ड करना चाहिए. क्योंकि, कंपनी के बिजनेस और इंडस्ट्री में ग्रोथ देखने को मिल रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 13:31 ISThomebusinessनए नवेले शेयर में ब्रोकरेज हाउस को दिखा भविष्य, हाथों-हाथ खरीदे 13 लाख शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News