Last Updated:January 15, 2025, 19:27 ISTLaxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को बुधवार को बोली के अंतिम दिन तक करीब 114 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ ग्रे मार्केट में 142 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है.इसका मतलब हुआ कि लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 142 रुपये…और पढ़ें20 जनवरी को होगी लिस्टिंगLaxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक प्रोवाइड कराने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) के आईपीओ पर निवेशक टूट पर पड़े हैं. सब्सक्राइब करने के तीसरे और अंतिम दिन तक यह आईपीओ करीब 114 गुना बुक हुआ.
इस आईपीओ का साइज 698 करोड़ रुपये है, जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. शेयर अलॉटमेंट 16 जनवरी, 2025 को होगा, जबकि 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.
निवेशकों को 33% मुनाफा होने की उम्मीदinvestorgain.com के मुताबिक, लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ जीएमपी आज +142 है. इसका मतलब है कि लक्ष्मी डेंटल के शेयर ग्रे मार्केट में 142 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में लक्ष्मी डेंटल के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग 570 प्रति शेयर पर होगी, जो आईपीओ प्राइस 428 से 33.18 फीसदी ज्यादा है. इसका मतलब हुआ कि लिस्टिंग पर निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा फायदा हो सकता है. बता दें कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलती रहती है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 19:25 ISThomebusinessलिस्ट होते ही निवेशक होंगे मालामाल, हर शेयर पर ₹142 का होगा फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News