नई दिल्ली. आमतौर पर किसी शेयर में निवेश करने से पहले खुदरा निवेशक उस कंपनी के प्रदर्शन को देखते हैं. कंपनी के पास क्या ऑर्डर हैं उस जांच प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इससे निवेशकों को एक अनुमान मिल जाता है कि कंपनी का फ्यूचर प्लान व ग्रोथ कैसी है. हालांकि, शेयर बाजार में कब क्या चढ़ेगा और कब क्या गिरेगा इसका कोई तय मानदंड तो नहीं है लेकिन निवेशक इन कुछ चीजों के बारे में जानकर अपनी ओर से एक बेहतर शेयर चुनने का प्रयास करते हैं.
आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में ब्रोकरेज की राय भी अच्छी है और उसकी फ्यूचर ग्रोथ भी धमाकेदार नजर आ रही है. लार्सेन एंड टुब्रो मुख्य रूप से कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्यरत है. वैसे तो इसके शेयर भरोसेमंद स्टॉक्स में ही गिने जाते हैं लेकिन अभी पिछले कुछ समय में कंपनी को 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं जिनकी वजह से इसके शेयरों में लंबी अवधि की तेजी लगभग तय दिखाई दे रही है.
कौन से हैं ऑर्डरएलएंडटी को सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी से 15000 करोड़ रुपये के एक थर्मल पावर प्लांट को स्थापित करने का काम मिला है. एनालिस्ट्स की मानें तो यह ऑर्डर 22000 करोड़ रुपये का है. जानकारों के अनुसार, यह घरेलू बाजार में एलएंडटी के लिए सबसे बड़े सौदों में से एक हैं. एलएंडटी इस ताजा सौदे के तहत बिहार और मध्य प्रदेश में 3 पावर प्लांट स्थापित करेगी.
घरेलू मार्केट में मिले ऑर्डर के साथ ही इससे बड़ा सौदा कंपनी को विदेश में मिला है. एलएंडटी को सऊदी अरामको से करीब 35000 करोड़ रुपये ऑर्डर प्राप्त हुआ है. इसकी जानकारी इस साल जुलाई में आई. हालांकि, कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह सौदा पिछले वित्त वर्ष में ही पूरा हो चुका था और जुलाई में औपचारिक रूप से कॉन्ट्रेक्टर्स को काम सौंपा गया. गौरतलब है कि इस ऑर्डर को कंपनी का सबसे बड़ा ऑर्डर बताया गया. यह काम सऊदी अरामको के 110 अरब डॉलर के जफुराह गैस प्रोजेक्ट से जुड़ा है.
कंपनी के शेयरों की स्थितिलार्सेन एंड टुब्रो के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 3511.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटा है. जबकि 1 साल में यह 14 फीसदी के करीब बढ़ा है. इस साल अब तक यह शेयर करीब आधा फीसदी टूटा है.
एक्सपर्ट्स की रायजेपी मॉर्गन ने अक्टूबर में इसकी कवरेज शुरू की थी. इस कवरेज की शुरुआत ‘ओवरवेट’ रेटिंग के साथ हुई थी. जेपी मॉर्गन ने इसे 4360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था. जो इसके मौजूदा प्राइस से 25 फीसदी से अधिक की बढ़त दिखा रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 17:24 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News