Last Updated:March 26, 2025, 13:17 ISTदेश की दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 15000 करोड़ रुपये का यह कॉन्ट्रेक्ट, कतर की एक नामी कंपनी से मिला है.फाइल फोटोहाइलाइट्सL&T को कतर से 15000 करोड़ का ठेका मिला.खबर का शेयरों पर ज्यादा असर नहीं दिखा.L&T के शेयरों ने 5 वर्षों में 3 गुना रिटर्न दिया.नई दिल्ली. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली देश की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को कतर एनर्जी एलएनजी से अपने ऑफशोर हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके को ‘‘बेहद बड़ा ठेका’’ बताती है. लार्सन एंड टुब्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘विश्व की प्रमुख एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) कंपनी कतर एनर्जी एलएनजी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच) को ‘नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट’ के लिए बेहद बड़ा ठेका दिया है.’’
एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘ हम परियोजना क्रियान्वयन में नए मानक स्थापित करने के लिए तत्पर हैं. यह कतर की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएलजी) क्षेत्र में अग्रणि स्थिति को और मजबूत करेगी.’’
शेयरों पर नहीं दिखा असर
कंपनी के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है लेकिन शेयरों के भाव पर इसका असर देखने को नहीं मिला. एलएंडटी के शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 8 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है. वहीं, 5 वर्षों में एलएंडटी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 3 गुना कर दिया है.
इस साल घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी थी. अब शेयर का मौजूदा बाजार मूल्य 3465 रुपये है. 1946 में निगमित लार्सन एंड टुब्रो एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण 510033.73 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 13:17 ISThomebusinessकंपनी को मिला 15000 करोड़ का बड़ा ठेका, लेकिन शेयर हिले तक नहीं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News