नई दिल्ली. इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म लक्ष्य पावरटेक (Lakshya Powertech) के 180 रुपये के शेयर बुधवार (23 अक्टूबर) को एनएसई एसएमई पर 342 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. लिस्टिंग के बाद शेयरों में अपर सर्किट पर चला गया. कारोबार के अंत में यह 99.50 फीसदी की तेजी के साथ 359.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. इस तरह लिस्टिंग के पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल हो चुका है.
इस कंपनी का 49.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16-18 अक्टूबर तक खुला था. इस आईपीओ के लिए प्रति शेयर 171-180 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. यह आईपीओ 573.36 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ को 7,25,520 शेयरों के मुकाबले 1,08,31,63,200 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 212.18 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1,117.75 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 590.26 गुना भरा था.
क्या है कंपनी का कारोबार
बता दें कि साल 2012 में बनी कंपनी लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड गुजरात, दादरा और नगर हवेली में इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी और कॉन्ट्रैक्टिंग का कारोबार करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 23:27 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News