नई दिल्ली. बाजार में उथल-पुथल का माहौल है. मार्केट 2 दिन ऊपर चढ़ता है तो 3 दिन नीचे आ जाता है. ऐसे में अच्छे स्टॉक्स ढूंढ पाना मुश्किल है जो कम से समय में एक ठीक-ठाक रिटर्न दे सके. इस बीच ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने 6 ऐसे स्टॉक्स के नाम बताए हैं जो इस महीने 33 फीसदी तक का रिटर्न निवेशकों को दे सकते हैं.
ब्रोकरेज द्वारा सुझाए गए शेयरों में कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए एक-एक करके इन सभी शेयरों के बारे में विस्तार से जानते हैं और देखते हैं कि क्यों कोटक सिक्योरिटी ने इन्हें खरीदने की सलाह दी है.
अडानी पोर्ट्स (Adani Ports)ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, अडानी पोर्ट्स का EPS (Earnings Per Share) वित्त वर्ष 2026 में 19.2% और 2027 में 10.9% बढ़ सकता है. कंपनी अपनी लॉजिस्टिक्स बिजनेस को बढ़ाने के लिए सही दिशा में है. कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,570 रखा है, जिससे इसमें 32% की संभावित बढ़त देखी जा रही है.
अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals)अपोलो हॉस्पिटल्स के लगातार सात तिमाही से मार्जिन में सुधार को ब्रोकरेज ने सकारात्मक बताया है. हालांकि, इसके बेड एक्सपेंशन प्लान को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में धीमा माना गया है. ब्रोकरेज ने कहा कि फ्री कैश फ्लो से किसी भी चिंता को दूर किया जा सकता है. कोटक सिक्योरिटीज ने इस शेयर पर ₹8,180 का टारगेट प्राइस दिया है, जो 24% की संभावित बढ़त दर्शाता है.
क्यूमिन्स इंडिया (Cummins India)कोटक सिक्योरिटीज को क्यूमिन्स इंडिया की मजबूत कार्यक्षमता और प्रतिस्पर्धी स्थिति पर भरोसा है. ब्रोकरेज ने कहा कि CPCB-IV नॉर्म्स कंपनी के लिए एक मध्यम अवधि का अवसर हैं. हालांकि, निर्यात में सुस्ती और ग्रॉस मार्जिन में गिरावट के कारण इसके टारगेट प्राइस को ₹3,800 से घटाकर ₹3,700 कर दिया गया है. फिर भी, इसमें 21% की संभावित बढ़त बनी हुई है.
पिरामल फार्मा (Piramal Pharma)ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और 2026 में 375.1% तथा 2027 में 119% की कमाई वृद्धि का अनुमान लगाया है. हालांकि, इसमें उच्च कर्ज, उत्पादों की एकरूपता और M&A इंटीग्रेशन से जुड़ी चुनौतियां हैं. इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹300 रखा गया है, जिससे इसमें 33% का संभावित अपसाइड हो सकता है.
यूनियन बैंक (Union Bank)यूनियन बैंक के लिए ब्रोकरेज का कहना है कि एसेट क्वालिटी आउटलुक पॉजिटिव है और स्लिपेज आउटलुक मध्यम अवधि में बेहतर रहने की उम्मीद है. हालांकि, NIMs और बिजनेस ग्रोथ निकट अवधि में कमजोर रह सकती है, लेकिन प्रॉफिटेबिलिटी स्थिर रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ₹155 का टारगेट प्राइस दिया है, जो 23% की संभावित बढ़त दिखाता है.
ऐंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises)ब्रोकरेज के अनुसार, गर्मियों में अधिक तापमान की संभावना के कारण रूम AC कैटेगरी में अच्छी ग्रोथ देखी जा सकती है. वित्त वर्ष 2024-2027 के दौरान कंपनी की राजस्व वृद्धि 27% CAGR रहने का अनुमान है. वहीं, EPS में 2026 में 72% और 2027 में 26.5% की वृद्धि हो सकती है. इस स्टॉक के लिए ₹7,800 का टारगेट प्राइस दिया गया है, जो 9% की संभावित बढ़त को दर्शाता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News