कोटक बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी क्यों, क्या इस फैसले से खुश हैं निवेशक

0
7
कोटक बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी क्यों, क्या इस फैसले से खुश हैं निवेशक

Last Updated:March 24, 2025, 13:34 ISTKotak Mahindra Bank Share: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेजी का सिलसिला पिछले कई ट्रेडिंग सेशन से जारी है, और आज भी यह 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.हाइलाइट्सकोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 3 सप्ताह में 12% से ज्यादा का रिटर्न.नए CTO भवनीश लाठिया की नियुक्ति के बाद शेयरों में उछाल आया.कोटक बैंक के शेयर 41 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.Kotak Mahindra Bank Share: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से जबरदस्त तेजी जारी है. 3 सप्ताह में कोटक बैंक के शेयरों ने 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. वैसे तो सभी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी आई है, लेकिन सवाल है कि कोटक बैंक के शेयरों में इतनी बड़ी तेजी क्यों आई. इसकी कुछ खास वजह है.

आज भी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो शेयर के 41 महीने का उच्चतम स्तर है. टेक्निकली कोटक बैंक के शेयरों में मल्टी ईयर रेंज ब्रेकआउट दिया है.

शेयरों में क्यों बड़ी तेजी

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में यह उछाल मैनेजमेंट अहम बदलाव और नियुक्तियों की घोषणा के बाद आया है. इसमें बैंक के नए मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) के रूप में भवनीश लाठिया की नियुक्ति भी शामिल है.

15 फरवरी को पूर्व सीओओ और सीटीओ मिलिंद नागनूर के इस्तीफे के बाद यह पोस्ट भवनीश लाठिया ने संभाली, अगस्त 2022 में कोटक में शामिल हुए लाठिया इससे पहले चीफ ऑफ कस्टमर एक्सपीरियंस और हेड ऑफ टेक्नोलॉजी – कंज्यूमर बैंक के पद पर कार्यरत थे. उनकी नियुक्ति कोटक की लीडरशिप टीम को मजबूत करने और डिजिटल ट्रांसफोर्समेशन को आगे बढ़ाने की बड़ी रणनीति का हिस्सा है.

क्या होगा अगला टारगेट

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मास्टर कैपिटल सर्विसेज के एवीपी – रिसर्च एंड एडवाइजरी, विष्णु कांत उपाध्याय ने 2180-2198 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कोटक बैंक के शेयरों पर खरीदारी करने की राय दी है. फिलहाल, शेयर 2176 के स्तरों पर कारोबार कर रहा है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 13:34 ISThomebusinessकोटक बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी क्यों, क्या इस फैसले से खुश हैं निवेशक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here