Last Updated:May 04, 2025, 19:37 ISTDividend Stock: फाइल फोटोKotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर गिर गया है. मुनाफा में गिरावट के बाद भी बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. हालांकि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं है.
वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का नेट प्रॉफिट 14 फीसदी की गिरावट के साथ 3,552 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 4,133 करोड़ रुपये था.
एक साल में 49 फीसदी उछला शेयरकोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले साल 3 मई 2024 को 1544.15 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब एक साल में यह 49 फीसदी उछलकर 22 अप्रैल 2025 को 2301.55 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessगिरा मुनाफा लेकिन हर शेयर पर ₹2.50 का डिविडेंड देगा यह बैंक, जानिए डिटेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News