Last Updated:January 13, 2025, 03:01 ISTBonus Share: Bonus Share: काइटेक्स गारमेंट्स 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है. अगर कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो महज 6 महीने में 220 फीसदी की मजूती देखने को मिली है.Bonus Share: गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी काइटेक्स गारमेंट्स (Kitex Garments Ltd) ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 17 जनवरी, 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है. आसान भाषा में कहें तो शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद कंपनी के हर एक शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे.
कंपनी के शेयर 10 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 2.67 फीसदी तेजी के साथ 699 रुपये पर बंद हुए थे. बीएसई के मुताबिक, शेयर की कीमत 6 महीनों में 220 फीसदी उछल चुकी है.
4,618 करोड़ रुपये है मार्केट कैपकाइटेक्स गारमेंट्स का 52 वीक हाई बीएसई में 900 रुपये और 52 वीक लो लेवल 176.80 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,618 करोड़ रुपये का है. बता दें कि साल 1992 में इनकॉरपोरेट हुई का इटेक्स गारमेंट्स कॉटन और ऑर्गेनिक कॉटन गारमेंट्स, खासकर बच्चों के कपड़ों को बनाती और अमेरिका और यूरोप के मार्केट में एक्सपोर्ट करती है.
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?अगर काइटेक्स गारमेंट्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 0.18 फीसदी की गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 13.21 फीसदी की कमजोरी आई है. बीते 3 महीने में 26.29 फीसदी कमी आई है. इस साल 4.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसमें 192.75 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 157.86 फीसदी रिटर्न दिया है.
क्या होता है बोनस शेयर?बता दें कि बोनस इश्यू वह प्रोसेस है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी एक्सट्रा लागत के एक्सट्रा शेयर जारी करती है. शेयर आमतौर पर किसी शेयरधारकों के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के रेश्यो में दिए जाते हैं.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News