Last Updated:July 05, 2025, 20:54 ISTKellton Tech Solution Share Price: मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में 7 जुलाई को हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के बदले 11.26 लाख नए शेयर 10…और पढ़ेंहाइलाइट्सकेल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर 5 साल में 796 फीसदी बढ़े. कंपनी ने FCCBs के बदले 11,26,580 नए शेयर जारी किए.सोमवार को केल्टन टेक के शेयर फोकस में रह सकते हैं.Kellton Tech Solution Share Price: टेक्नोलॉजी सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर सोमवार (7 जुलाई) के कारोबार में फोकस में रह सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के बदले 11 लाख से ज्यादा नए शेयर जारी किए हैं. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसकी सिक्योरिटी इश्यू कमेटी ने अपनी बैठक में एफसीसीबी के बदले 11,26,580 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया कि ये शेयर 106 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए हैं और इन्हें बीएसई और एनएसई में लिस्ट किया जाएगा.
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर बीएसई पर 7 जुलाई, 2025 को 4.82 फीसदी तेजी के साथ 134.90 रुपये पर बंद हुई. बीते 5 सालों में इस शेयर ने 796 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 184.30 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 95.05 रुपये है. इस मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप 1,315 करोड़ रुपये है.
3 साल में 91 फीसदी उछला शेयर
अगर केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 2.47 फीसदी की मामूली तेजी आई है. इसमें बीते एक महीने में 13.03 फीसदी की मजबूती देखी गई. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयर 24.05 फीसदी उछल गए हैं. इस साल 10.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीते एक साल में इसमें 21.20 फीसदी मजबूती आई है. पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों ने 91.35 फीसदी रिटर्न दिया है.
क्या होतें हैं फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्सफॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स ऐसे बॉन्ड होते हैं जो घरेलू करेंसी में जारी न होकर विदेशी करेंसी में जारी होते हैं यानी FCCB किसी कंपनी का दूसरे देश की करेंसी में धन जुटाने का तरीका है. इसे आप एक तरह का हाइब्रिड फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट मान सकते हैं, जिसमें डेट और इक्विटी दोनों की खूबियां होती हैं.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए OXBIG NEWS NETWORK हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness5 साल में 796% रिटर्न, 7 जुलाई को IT सेक्टर के इस स्टॉक में दिख सकता है एक्शन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News