नई दिल्ली. सर्दियां चल रही हैं और साथ में शादियों का सीजन भी जारी है. ऐसे में किसी और चीज की डिमांड हो ना हो ड्राई फ्रूट्स जरूर बाजार में धमाकेदार वापसी करते दिख रहे हैं. इन्हें सर्दियों में लोग खुद भी खाते हैं और गिफ्ट के तौर पर दूसरों को भी देते हैं. ऑल इंडिया कैश्यू एसोशिएशन के अध्यक्ष राहुल कामथ ने सीएनबीसी आवाज को बताया कि इस साल की दीपावली ड्राई फ्रूट्स इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छी रही. उन्होंने कहा कि लोग अब हेल्थ को लेकर सतर्क हो गए हैं इसलिए न केवल ड्राई फ्रूट्स बल्कि उससे बनी मिठाइयों की डिमांड भी काफी बढ़ रही है.
उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 20-30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हालांकि, कामथ यह भी बोले की भले ही यह कीमतें पिछले साल की कीमतों के मुकाबले अधिक लगें लेकिन अगर इनकी तुलना 3-4 साल पहले की कीमतों से करेंगे तो यह लगभग उतनी ही हैं. कामथ ने कहा है कि इंडस्ट्री की ग्रोथ बहुत अच्छी दिख रही है. उन्होंने कहा कि भारत से ड्राई फ्रूट का एक्सपोर्ट भी बहुत अच्छा होने वाला है.
कैसा है भारत का ड्राई फ्रूट बाजारभारत में सबसे ज्यादा इंपोर्ट काजू का किया जाता है. कुल इंपोर्टेड ड्राई फ्रूट का 47 फीसदी काजू होता है. इसके बाद 36 फीसदी के साथ बादाम का नंबर आता है. इसकी खपत की बात करें तो सीएनबीसी आवाज के अनुसार, उत्तर भारत 35 फीसदी के साथ शीर्ष पर है. इसके बाद कुल खपत का 25 फीसदी पश्चिम भारत से आता है. वहीं, दक्षिण और पूर्वी भारत से कुल खपत का 20-20 फीसदी आता है. 2024 में काजू का बाजार भारत में 2.40 अरब डॉलर का रहा है.
इन शेयरों पर रखें नजरशेयर बाजार में ड्राई फ्रूट्स का काम करने वाली 2 कंपनियां लिस्टेड हैं. इनमें से एक क्रषिवल फूड्स लिमिटेड है और दूसरी एडीएफ फूड्स लिमिटेड है. क्रषिवल के शेयर एनएसई पर आज 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 282 रुपये के स्तर पर बंद हुए. 6 महीने में इस शेयर ने करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है. एडीएफ फूड्स एनएसई पर आज 0.74 फीसदी बढ़कर 335 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर ने 6 महीने में 56 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 18:06 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News