Last Updated:March 11, 2025, 16:57 ISTभारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक और निफ्टी 140 अंक लुढ़के. टेक और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित. ट्राइडेंट टेकलैब्स और KCK इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट. निवेशकों को सत…और पढ़ेंइन दोनों स्टॉक्स में इस साल गिरावट दर्ज की गई है.हाइलाइट्सभारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावटट्राइडेंट टेकलैब्स और KCK इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावटनिवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैनई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को करारा झटका लगा. अमेरिकी मंदी की आशंका और एशियाई बाजारों में बिकवाली के दबाव ने भारतीय बाजार को भी कमजोर कर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार से ही गिरावट जारी रही, जिसमें टेक और फार्मा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. सुबह 9:18 बजे, सेंसेक्स 375 अंक (0.51%) गिरकर 73,739 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 140 अंक (0.62%) लुढ़ककर 22,320 पर आ गया. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली, ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंताओं और वैश्विक अनिश्चितताओं की वजह से निवेशकों की धारणा कमजोर रही.
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, “भारतीय बाजार दिनभर मजबूती दिखाने की कोशिश करता रहा, लेकिन आखिरी घंटे में बिकवाली हावी हो गई. एशियाई बाजारों की कमजोरी और अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में गिरावट के चलते निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ 22,460 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी सेक्टर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ.”
मल्टीबैगर स्टॉक्स में भारी गिरावटपिछले साल शानदार रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक्स भी इस बार बाजार की गिरावट के शिकार हो गए. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, 2023 में तगड़ा रिटर्न देने वाले 38 स्टॉक्स में से कई इस साल 50% तक गिर चुके हैं. इनमें से 10 स्टॉक्स 35% या उससे ज्यादा टूट चुके हैं.
कौन से स्टॉक्स को लगा सबसे बड़ा झटका?
ट्राइडेंट टेकलैब्स2024 में ट्राइडेंट टेकलैब्स के शेयरों में 1,172% की जोरदार तेजी आई थी, लेकिन बाजार के मौजूदा हालात के चलते इसमें 35% की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, मंगलवार को इस शेयर में कुछ रिकवरी दिखी और यह 5% बढ़कर ₹980.30 पर ट्रेड कर रहा था.
KCK इंडस्ट्रीजKCK इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2024 में 1,043% चढ़ा था, लेकिन इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 28% की गिरावट आ चुकी है. 11 मार्च को इस शेयर में 2.29% की तेजी दिखी और यह ₹47 पर ट्रेड कर रहा था.
आगे क्या करें निवेशक?बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. अमेरिकी टैरिफ, वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाएं और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में, निवेशकों को जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के बजाय बाजार के रुझानों पर नजर बनाए रखनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 16:57 ISThomebusiness1000 परसेंट का सालभर में रिटर्न देने वाले 2 शेयर, मिल रहे डिस्काउंट पर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News