Last Updated:July 11, 2025, 17:06 ISTशेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड का शेयर 7.99% बढ़कर 24.86 रुपये पर पहुंच गया. एनालिस्ट्स ने इसे मजबूत बताया और निवेशकों को स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी.हाइलाइट्सजेपी पावर का शेयर 7.99% बढ़कर 24.86 रुपये पर पहुंचा.एनालिस्ट्स ने स्टॉक को मजबूत बताया, स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी.मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,311.23 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
शेयर बाजार में आज शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई. लेकिन इस गिरावट के माहौल में भी कुछ चुनिंदा स्टॉक्स चमकते नजर आए. उनमें से एक जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) का शेयर भी है.
बाजार की गिरावट के बीच भी इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर 7.99 फीसदी की छलांग लगाकर 24.86 रुपये तक पहुंच गया, जो कि इसका 52 वीक हाई भी रहा. इसके अलावा बीते छह महीनों में कंपनी के शेयरों में लगभग 50.63 फीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की गई है. इस स्टॉक में आपको आगे पैसा लगाना चाहिए या नहीं, आइए जानते हैं.
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
आज ट्रेडिंग के दौरान शेयर में भारी वॉल्यूम देखने को मिला. बीएसई पर करीब 3.61 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो कि इसके दो हफ्तों के एवरेज 3.38 करोड़ शेयरों से ज्यादा है। इस दौरान कुल कारोबार 87.44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,311.23 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। एनालिस्ट ने इस स्टॉक पर निवेशकों को राय भी दी है.
क्या निवेशक अभी भी खरीद सकते हैं ये स्टॉक?
बिजनेस टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्निकल एनालिस्ट ने जानकारी दी है कि शेयर अभी चार्ट्स पर मजबूत नजर आ रहा है और भविष्य में इसमें और तेजी आ सकती है. वहीं, एक अन्य एक्सपर्ट ने सुझाव दिया है कि हाल की तेजी के बाद निवेशक स्टॉप लॉस लगाकर मुनाफा सुरक्षित करने की स्ट्रैटजी अपनाएं.
एक एनालिस्ट का कहना है कि टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से यह स्टॉक मजबूत दिख रहा है और आने वाले समय में इसमें और तेजी आ सकती है. वहीं, दूसरे विशेषज्ञ ने हालिया तेज उछाल को देखते हुए मुनाफा बुक करने और स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी है. रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह का मानना है कि स्टॉक टेक्निकल रूप से मजबूत है और इसमें 27 रुपये तक का लेवल देखने को मिल सकता है. फिलहाल इसका अहम सपोर्ट 22 रुपये के आसपास है.
एंजेल वन के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट, ओशो कृष्ण ने कहा कि जेपी पावर मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही अपट्रेंड में है. हाल के सेशनों में इसमें कीमत और वॉल्यूम दोनों में तेज़ बढ़त देखने को मिली है और स्टॉक ने 23–24 रुपये के रेजिस्टेंस ज़ोन को पार कर लिया है. अगर इस स्तर के ऊपर खरीदारी बनी रही, तो इसमें और तेजी आ सकती है.
इतना है कंपनी का प्राइस टू अर्निंग रेशियो
हालांकि यह भी उन्होंने कहा कि हालिया उछाल को देखते हुए निवेशकों को मुनाफा ट्रेल करते हुए स्टॉप लॉस लगाकर ही चलना चाहिए. नीचे की तरफ देखें तो शेयर को 22–20 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल सकता है. यह शेयर अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो टेक्निकल तौर पर मजबूती का संकेत देता है.
इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 84.80 है. आमतौर पर RSI अगर 70 से ऊपर होता है तो इसे ओवरबॉट (बहुत ज़्यादा खरीदा गया) और अगर 30 से नीचे होता है तो ओवरसोल्ड (बहुत ज़्यादा बेचा गया) माना जाता है. कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो 20.17 है, जबकि प्राइस-टू-बुक (P/B) वैल्यू 1.36 है. अर्निंग्स पर शेयर (EPS) 1.18 रुपये है और रिटर्न ऑन इक्विटी 6.76 प्रतिशत रहा है.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessबाजार में बिकवाली, लेकिन इस शेयर ने कर दिखाया कमाल, छू लिया 52 वीक हाई लेवल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News