Last Updated:July 17, 2025, 21:38 ISTJetking Infotrain ने अपनी पूरी ट्रेजरी बिटकॉइन में डाल दी, जिससे इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. कंपनी का स्टॉक 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹235.40 पर पहुंचा.प्रतीकात्मक तस्वीर.हाइलाइट्सJetking Infotrain ने अपनी ट्रेजरी बिटकॉइन में डाली.कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.Jetking का असली कारोबार IT हार्डवेयर और नेटवर्किंग ट्रेनिंग है.नई दिल्ली. मुंबई की एक छोटी लेकिन अब तेजी से लोकप्रिय होती कंपनी Jetking Infotrain ने शेयर बाजार में सबका ध्यान खींच लिया है. इस कंपनी के शेयरों में बीते कई हफ्तों से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को इसका स्टॉक 2 प्रतिशत चढ़कर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹235.40 पर पहुंच गया. लगातार 13वीं बार कंपनी का स्टॉक अपर सर्किट में गया, यानी निवेशकों की खरीदारी से यह ऊपरी सीमा पर बंद हुआ.
लेकिन यह उछाल किसी आम बिजनेस ग्रोथ की वजह से नहीं हुआ. Jetking Infotrain ने एक बेहद अनोखा और जोखिमभरा फैसला लिया था, जो शायद ही भारत में किसी और लिस्टेड कंपनी ने इतनी आक्रामकता से लिया हो. इसने अपनी पूरी ट्रेजरी यानी बचत फंड को बिटकॉइन में डाल दिया. इस फैसले ने कंपनी को अचानक निवेशकों की नजरों में लाकर खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें- CIF Number: क्या है सीआईएफ नंबर? जो खोलता है आपकी बैंकिंग पहचान का हर दरवाजा
बिटकॉइन के साथ चमका भाग्य
बिटकॉइन अप्रैल के बाद से अब तक करीब 42% उछला है, उसी के साथ Jetking का भाग्य भी चमका है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ₹6.10 करोड़ जुटाए थे, जब उसने 3.96 लाख शेयर ₹154 प्रति शेयर के भाव से प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट में बेचे थे. इस फंड और कुछ आंतरिक राशि को मिलाकर कंपनी ने बिटकॉइन खरीदे. मार्च 2025 तक इसके पास 15.02 बिटकॉइन थे, जो बढ़कर मई के अंत तक 21 हो गए. ये बिटकॉइन औसतन ₹64.65 लाख की दर से खरीदे गए थे. मौजूदा बाजार भाव के अनुसार इनकी कुल वैल्यू अब ₹21.4 करोड़ से अधिक है. यह Jetking के कुल मार्केट कैप का 15% हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Good News: घट सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, मंत्री हरदीप पुरी ने दिए संकेत, लेकिन एक शर्त
कंपनी का कारोबार क्या है
अब सवाल उठता है कि कंपनी का असली कारोबार क्या कर रहा है. Jetking मुख्य रूप से IT हार्डवेयर और नेटवर्किंग ट्रेनिंग में काम करती है. मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी की नेट सेल ₹5.4 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹4.4 करोड़ थी. हालांकि इसमें ग्रोथ है, लेकिन कंपनी अब भी मुनाफा नहीं कमा रही है. मार्च तिमाही में इसका नेट लॉस ₹1.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹0.6 करोड़ था. इसका मतलब है कि Jetking का मूल बिजनेस अब भी उतना प्रभावी नहीं है, जितनी तेजी इसके शेयरों में देखने को मिल रही है. लेकिन यह भी सच है कि भारत जैसे क्रिप्टो को लेकर संशय भरे माहौल में किसी लिस्टेड कंपनी द्वारा इस स्तर का निवेश पहली बार देखने को मिला है. अमेरिका में Tesla जैसी कंपनियां पहले ही बिटकॉइन को ट्रेजरी में शामिल कर चुकी हैं, लेकिन भारत में Jetking ने ये जोखिम खुद उठाया.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessकंपनी का असली धंधा चौपट, फिर भी सरपट दौड़ रहे शेयर, 13वें दिन लगा अपर सर्किट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News