Last Updated:February 03, 2025, 17:31 ISTजेफरीज ने अडानी पावर को बाय रेटिंग दी है और 660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो वर्तमान मूल्य से 32% अधिक है. कंपनी 2030 तक अपनी क्षमता 1.7 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखती है. बिजली की मांग में सुधार और कैपेक्…और पढ़ेंअडानी पावर के शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं.हाइलाइट्सअडानी पावर के शेयरों में 32% तेजी की उम्मीद.जेफरीज ने अडानी पावर को बाय रेटिंग दी.कंपनी 2030 तक क्षमता 1.7 गुना बढ़ाएगी.नई दिल्ली. अडानी समूह की एनर्जी कंपनी अडानी पावर के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. एक विदेशी ब्रोकरेज ने कहा है कि इसके शेयर अच्छा मुनाफा बनाकर निवशकों को दे सकते हैं. इसलिए ब्रोकरेज जेफरीज ने स्टॉक को बाय रेटिंग देते हुए इस पर 660 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है. मनीकंट्रोल के अनुसार, यह प्राइस शेयर के अभी के दाम से करीब 32 फीसदी अधिक है. हालांकि, आज अडानी पावर का शेयर एनएसई पर 2.49 फीसदी की गिरावट के साथ 500.65 रुपये पर बंद हुआ है.
आपको बता दें कि एनटीपीसी के बाद अडानी पावर भारत की दूसरी सबसे बड़ी थर्मल पावर जेनेरेशन कंपनी है. कंपनी ने 2030 तक अपनी क्षमता को 1.7 गुना बढ़ाकर 30.7 गीगावाट तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के पास 8 राज्यों में 12 पावर प्लांट्स हैं.
इस फुटवियर कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, 7% उछला, बजट में हुए हैं ये बड़े ऐलानबिजली की मांग में सुधार का अनुमानमनीकंट्रोल के अनुसार, जेफरीज का कहना है कि बिजली की मांग अभी भले कमजोर हो लेकिन इसमें 7 फीसदी की तेजी आएगी जो 2003-2009 के कैपेक्स अपसाइकल फेज के समान है. ब्रोकरेज के मुताबिक, यह स्टॉक के लिए एक अहम ट्रिगर है. ब्रोकरेज का मानना है कि 2025-2030 के बीच 1.6 लाख करोड़ के इंक्रीमेंटल कैपेक्स की जरूरत होगी. जेफरीज के अनुसार, कंपनी का इबिटा 2024-2027 के बीच 10 फीसदी सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है. यह 2027-30 तक 19 फीसदी तक बढ़ जाएगा.
जेफरीज ने अडानी पावर की वैल्यूएशन EV/EBITDA के 15 गुना पर रखा है. यह वैल्यू जेएसडब्ल्यू के वैल्यूएशन से 17 गुना अधिक है. अडानी पावर पर 2 ब्रोकरेज ने कवरेज शुरू की है और दोनों ने ही इसे खरीदने की सलाह दी है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 17:31 ISThomebusinessगर्मी से पहले भर लो अडानी पावर का स्टॉक! अभी ये है कीमत फिर भाग जाएगा 32% ऊपर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News