नई दिल्ली. भारत की प्रमुख एयरपोर्ट कंपनी GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड एक बार फिर निवेशकों की नजरों में लौट आई है. मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों और वित्त वर्ष 2026 में प्रॉफिट में आने की उम्मीदों ने कंपनी के शेयरों को सपोर्ट दिया है. विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने GMR एयरपोर्ट्स का टारगेट प्राइस ₹92 से बढ़ाकर ₹100 कर दिया है और अपने बुलिश आउटलुक को दोहराया है. फिलहाल इस शेयर 85 रुपये के करीब है. खबर लिखे जाने पर यह शेयर एनएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 86.46 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1,010 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹940 करोड़ से कहीं बेहतर है. इस प्रदर्शन को पैसेंजर ट्रैफिक में 10% की बढ़त, नॉन-एरोनॉटिकल रेवेन्यू में 13% की वृद्धि और डायल पर लैंड मोनेटाइजेशन से मिली आमदनी ने मजबूत किया. पूरे FY25 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 27% बढ़ा है, और FY26 में इसमें 45% तक की उछाल की संभावना है. 2024 में AERA द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट (DIAL) के लिए लागू नए टैरिफ ऑर्डर ने कंपनी की कमाई को और स्थिरता दी है. इसके साथ ही दिल्ली ड्यूटी-फ्री के फुल कंसॉलिडेशन और नॉन-एरोनॉटिकल रेवेन्यू में निरंतर वृद्धि जैसे फैक्टर्स भी मुनाफे की दिशा को मजबूत कर रहे हैं.
कंपनी के बारे में
GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड, GMR ग्रुप की एक सहायक कंपनी है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह एशिया की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है. दुनिया में पैसेंजर हैंडलिंग कैपेसिटी के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, जो सालाना 18.9 करोड़ यात्रियों को संभालती है. कंपनी दिल्ली, हैदराबाद, गोवा, नागपुर, और विशाखापट्टनम में प्रमुख एयरपोर्ट्स का संचालन करती है. इंटरनेशनल स्तर पर यह फिलीपींस के मकतान-सेबू, इंडोनेशिया के कूलानामू और ग्रीस के क्रेटे में हेराक्लिऑन इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स में शामिल है. कंपनी एयरो और नॉन-एयरो दोनों क्षेत्रों में काम करती है, जिसमें रिटेल, रियल एस्टेट, ड्यूटी-फ्री और डिजिटल इनोवेशन जैसे रेवेन्यू चैनल्स शामिल हैं. 2024 में दिल्ली ड्यूटी-फ्री की बिक्री $261 मिलियन तक पहुंची. GMR इनोवैक्स जैसे इनोवेशन प्लेटफॉर्म और हैदराबाद एयरपोर्ट पर AI आधारित एयरपोर्ट ऑपरेशंस सेंटर (APOC) के ज़रिए कंपनी टेक्नोलॉजी में भी आगे है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्तीय मोर्चे पर GMR एयरपोर्ट्स का मार्केट कैप $10.9 बिलियन (12 मई 2025 तक) है और इसका शेयर प्राइस $1.03 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की पिछले 12 महीनों की आय $1.05 बिलियन रही है और FY25 में इसमें 18% की वृद्धि दर्ज की गई. FY26 में कंपनी के प्रॉफिट में आने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह 8% सालाना पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ और दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.4 गुना टैरिफ हाइक है.
फ्यूचर प्लान
कंपनी ने हाल ही में कई रणनीतिक कदम उठाए हैं. जनवरी 2024 में GMR ने हैदराबाद एयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74% कर ली, वहीं 2020 में फ्रांस की Groupe ADP ने GMR एयरपोर्ट्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी. हैदराबाद एयरपोर्ट के विस्तार की योजना भी जारी है, जहां 100 मिलियन यात्रियों की क्षमता बनाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही, ₹625 करोड़ के निवेश से कंपनी हैदराबाद एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट में भी योगदान दे रही है. GMR का GMR एयरो अकादमी भारत में एविएशन ट्रेनिंग का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां एयरबस के साथ साझेदारी में 75,000 वर्ग फुट का कैंपस तैयार किया गया है. इस साझेदारी की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी, जो वैश्विक स्तर पर इस तरह की पहली पहल है.
FY24 में GMR एयरपोर्ट्स ने भारत के कुल पैसेंजर ट्रैफिक का 27% हिस्सा संभाला और यह दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी एयरपोर्ट ऑपरेटिंग कंपनी बन गई. इसके प्रमुख प्रतियोगी Arcadis, IL&FS और Angkasa Pura II हैं. Citi की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 से 2027 के बीच पैसेंजर ट्रैफिक में 8% की वार्षिक वृद्धि का अनुमान है, जो GMR के विस्तार की दिशा को और मजबूत करता है. शेयर बाजार में GMR एयरपोर्ट्स के शेयरों ने बीते एक साल में उतार-चढ़ाव भरा सफर देखा है. जुलाई 2024 में इसका शेयर ₹103.91 के उच्चतम स्तर पर था, जो फरवरी 2025 में ₹67.75 तक गिर गया. हालांकि इस निचले स्तर से इसमें करीब 28% की रिकवरी हो चुकी है, फिर भी यह अपने साल के उच्चतम स्तर से करीब 16% नीचे बना हुआ है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News