गिरते बाजार में क्यों ऊपर भाग रहे ये छोटे से बैंक के शेयर, लगाई 20 परसेंट की छलांग

Must Read

Last Updated:January 22, 2025, 13:21 ISTजना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 20% की बढ़त दर्ज हुई. तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 17.8% घटकर ₹110.6 करोड़ रहा, लेकिन सकल एनपीए 2.80% और एयूएम 19% बढ़कर ₹27,984 करोड़ हो गया. प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि “सबसे…और पढ़ेंजना स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर घटा है.हाइलाइट्सजना स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में 20% की बढ़त हुई.बैंक का शुद्ध लाभ 17.8% घटकर ₹110.6 करोड़ रहा.सकल एनपीए 2.80% और एयूएम 19% बढ़कर ₹27,984 करोड़ हुआ.नई दिल्ली. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana SFB) के शेयरों में बुधवार को 20% की शानदार बढ़त दर्ज की गई. बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों ने निवेशकों में उम्मीदें बढ़ा दीं, खासकर जब प्रबंधन ने यह भरोसा दिलाया कि “सबसे बुरा वक्त अब गुजर चुका है.” इसके बावजूद, बैंक का शुद्ध लाभ 17.8% घटकर ₹110.6 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹134.6 करोड़ था. बीएसई पर जना बैंक का शेयर बुधवार को करीब 20 फीसदी के उछाल के साथ ₹438 पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव ₹366 था.

तीसरी तिमाही में बैंक का मार्केट कैप ₹4,517 करोड़ तक पहुंच गया. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), यानी अर्जित और चुकाए गए ब्याज के बीच का अंतर, 8.1% बढ़कर ₹593 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹548.5 करोड़ था.

एनपीए और एयूएम के आंकड़ेबैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला. सकल एनपीए (Non-Performing Assets) 2.97% से घटकर 2.80% पर आ गया, जबकि शुद्ध एनपीए 0.99% से घटकर 0.94% रहा. तीसरी तिमाही में बैंक की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 19% बढ़कर ₹27,984 करोड़ हो गई, जिसमें 68% एसेट्स सुरक्षित श्रेणी में आती हैं.

आईपीओ के बाद तेजी का सिलसिलाफरवरी 2024 में आए आईपीओ के जरिए जना बैंक ने ₹570 करोड़ जुटाए थे. इस दौरान बैंक ने अपने शेयर ₹414 प्रति शेयर के मूल्य पर बेचे थे. आईपीओ के बाद से बैंक ने निवेशकों का भरोसा बनाए रखा है और लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

बैंक की मजबूत मौजूदगी और अनुभवजना स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है. मार्च 2018 में शुरू हुआ यह बैंक 16 वर्षों से अधिक समय से ग्राहकों को ऋण और वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है. यह बैंक 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 778 शाखाओं के जरिए 1.2 करोड़ ग्राहकों की सेवा करता है. डिजिटल और भौतिक संरचना का एक बेहतरीन संयोजन इसे अन्य बैंकों से अलग बनाता है.

तिमाही नतीजों ने बढ़ाई उम्मीदेंबैंक के प्रबंधन का मानना है कि आने वाले समय में प्रदर्शन और बेहतर होगा. तीसरी तिमाही के मजबूत आंकड़े और निवेशकों की प्रतिक्रिया इस बात का संकेत देते हैं कि जना बैंक आगे भी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 13:21 ISThomebusinessगिरते बाजार में क्यों ऊपर भाग रहे ये छोटे से बैंक के शेयर, लगाई 20% की छलांग

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -