इस कंपनी को नहीं समझ आ रहा क्यों भाग रहा उनका शेयर, 10 सेशन में डबल कर दिया पैसा!

spot_img

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 17:59 ISTआजाद भारत की पहली सरकारी कंपनी, ITI के शेयरों में हाल ही में तेजी देखी गई है. कंपनी, जो पहले डायल वाले टेलीफोन बनाती थी, अब टेलीकॉम इंफ्रा और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रही है. हालांकि, कंपनी को इस तेजी का…और पढ़ेंहाइलाइट्सITI के शेयरों में आई तेजी.सरकार द्वारा स्थापित पहली कंपनी है ITI.नए क्षेत्रों में कर रही है प्रवेश.नई दिल्ली. नई पीढ़ी में शायद ही किसी ने पुराने डायल वाले टेलीफोन का इस्तेमाल किया हो. जिसमें नंबर टाइप करने के लिए डायल को घुमाना पड़ता था. यह फोन भारत में इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बनाया जाता था. अब यह कंपनी ITI के नाम से जानी जाती है. यह कोई बहुत चर्चित स्टॉक नहीं है लेकिन हाल के दिनों में इसने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी भारत सरकार द्वारा आजादी के बाद बनाई गई पहली कंपनी थी.

अब सवाल उठता है कि इस शेयर में अचानक तेजी आई क्यों है. अब तो शायद ही कोई डायल वाले फोन का इस्तेमाल करता होगा जो एक समय पर रॉयल्टी का प्रतीक हुआ करते थे. आईटीआई के शेयर शुक्रवार को 0.52 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 442.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में यह शेयर 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. आपको बता दें कि 6 जनवरी को ये शेयर चढ़कर 548 रुपये तक पहुंच गया था. जबकि 26 दिसंबर को ही ये शेयर 328 रुपये में मिल रहा था. मतलब लगभग 10 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी ने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया था.

कंपनी को भी नहीं समझ आ रही वजहकंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें कोई कारण नहीं समझ आ रहा है जिसकी वजह से शेयरों में तेजी आए. बकौल कंपनी, उनके पास कोई ऐसी छुपी हुई जानकारी नहीं है जिसे उजागर किया जाना हो और उसके अनुमान की वजह से शेयर चढ़ रहे हों. ईटी के अनुसार, कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 1263 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 569 करोड़ रुपये का नुकसान बनाया था.

क्या हो सकती है वजहखबरों के अनुसार, कंपनी नए क्षेत्रों जैसे टेलीकॉम इंफ्रा और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कदम रख रही है. कंपनी को उत्तराखंड के जियोलॉजी एंड माइनिंग निदेशालय से 95 करोड़ रुपये के सर्विलांस सिस्टम लिए ऑर्डर मिला है. संभव है कि इस तरह के कई और प्रोजेक्ट भी अभी कतार में होंगे. सरकार जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगी उसका फायदा ITI को मिलने की उम्मीद है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -