नई दिल्ली. देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली और आगे भी यह जारी रह सकती है. क्योंकि, कुछ टॉप ब्रोकरेज हाउसेज ने ऐसी उम्मीद जताई है. दरअसल, कमजोर मांग के माहौल और इनपुट लागत में तेज वृद्धि के बावजूद कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर स्थिर रहा. कंपनी कहा कि उसे उम्मीद है कि अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण मांग में निरंतर सुधार के कारण खपत में वृद्धि होगी, साथ ही महंगाई दर के कम होने और केंद्रीय बजट में टैक्स कटौती के कारण शहरी मांग में सुधार होगा, जिससे आय में वृद्धि होने की उम्मीद है.
कंपनी के रिजल्ट और बेहतर कमेंट्री के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने आईटीसी के शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. हालांकि, कुछ ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस कम भी किए हैं, लेकिन यह शेयर के मौजूदा भाव से ज्यादा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश
-इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैस ने आईटीसी के शेयरों पर 490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि सिगरेट बिजनेस ने स्थिर वृद्धि दर्ज की, लेकिन उच्च तंबाकू मुद्रास्फीति के कारण मार्जिन में गिरावट आई। पाम ऑयल की कीमतों में तेजी से कमी आने के कारण FMCG मार्जिन में सुधार होने की संभावना है.
-एचएसबीसी ने आईटीसी के शेयरों पर 510 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरजे हाउस का मानना है कि कंपनी का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप था.
-सीएलएसए ने आईटीसी पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बनाए रखी और 496 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने Q4 में 9 प्रतिशत की साल-दर-साल राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो उसके अनुमान से 3 प्रतिशत ज्यादा रही.
-वहीं, एमके ग्लोबल ने आईटीसी पर ‘एड’ रेटिंग बरकरार रखा, और इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 475 रुपये कर दिया है.
-घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी आईटीसी के शेयरों पर बाय रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 525 रुपये दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News