बंटवारे के बाद बाजार में ITC होटल का शेयर, क्या हुआ ‘डीमर्जर’ का असर

Must Read

Last Updated:January 29, 2025, 11:54 ISTITC Hotels Shares Listing: डीमर्जर के बाद आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल के शेयरों की लिस्टिंग बाजार में हो गई है. डीमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ था.हाइलाइट्सआईटीसी होटल्स के शेयर बाजार में लिस्ट हुए.निवेशकों को आईटीसी के हर 10 शेयरों के बदले 1 आईटीसी होटल्स का शेयर मिला.आईटीसी होटल्स में आईटीसी की 40% हिस्सेदारी बरकरार रहेगा.नई दिल्ली. देश की नामी एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए आज का दिन बड़ा खास है. क्योंकि, कंपनी ने अपने एफएमसीजी कारोबार से अलग किए गए होटल बिजनेस (ITC Hotel Shares Listing) के शेयरों को लिस्ट कर दिया है. आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर 188 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि एनएसई पर इसने कारोबार की शुरुआत 180 रुपये पर की. बाद में बीएसई पर यह पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 178.60 रुपये पर और एनएसई पर तीन प्रतिशत फिसलकर 172 रुपये पर आ गया.

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,126.02 करोड़ रुपये रहा. आईटीसी के होटल व्यवसाय का विभाजन एक जनवरी 2025 को प्रभावी हुआ. इसकी रिकॉर्ड तिथि 6 जनवरी तय की गई. इस कदम से आईटीसी होटल्स मूल इकाई से अलग हो गई. उधर, आईटीसी होटल्स के मार्केट में लिस्ट होने के बाद आईटीसी लिमिटेड के शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

डीमर्जर के बाद लिस्टिंग, निवेशकों पर क्या असर

दरअसल, लंबे इंतजार के बाद आईटीसी (ITC) ने अपने होटल बिजनेस का डिमर्जर किया है. यह डिमर्जर 1 जनवरी से ही प्रभावी हो गया था. कंपनी के डिमर्जर प्‍लान के तहत शेयरधारकों को आईटीसी के हर 10 शेयरों के बदले आईटीसी होटल्‍स के 1 शेयर मिले है. डिमर्जर के बाद आईटीसी होटल्‍स में आईटीसी की 40 फीसदी हिस्‍सेदारी बरकरार रहेगी.

इसके अलावा, शेष 60 फीसदी हिस्‍सेदारी को आईटीसी के शेयरधारकों के पास होगा. इस तरह अगर आपके पास आईटीसी के 100 शेयर हैं तो आपको आईटीसी होटल्‍स के 10 शेयर मिलेंगे.

क्या होता है डीमर्जर

शेयर मार्केट में डिमर्जर एक प्रकार की बिजनेस स्ट्रैटेजी मानी जाती है. जब भी कोई कंपनी एक या अधिक कंपनियों में अलग होती है और मूल कंपनी का अस्तित्व खत्म हो जाता है तो इसे शेयर मार्केट में डिमर्जर कहा जाता है. डिमर्जर उन बड़ी कंपनियों के लिए कारगर होता है जिनके कई ब्रांड बाजार में होते हैं. उदाहरण के तौर पर टाटा ग्रुप, जिसकी कई कंपनियां मार्केट में अलग-अलग नाम से लिस्ट हैं.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 11:54 ISThomebusinessबंटवारे के बाद बाजार में ITC होटल का शेयर, क्या हुआ ‘डीमर्जर’ का असर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -