ITC Hotels Q4 result: 1060 करोड़ की इनकम और 257 करोड़ का मुनाफा

Must Read

Last Updated:May 15, 2025, 16:15 ISTITC Hotels Q4 result: आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बतायाकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 257.85 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम इस तिमाही में 1…और पढ़ेंहाइलाइट्सआईटीसी होटल्स का नेट प्रॉफिट 19% बढ़कर 257.85 करोड़ रुपये हुआ.कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 1,060.62 करोड़ रुपये रही.आईटीसी होटल्स का मार्केट कैप करीब $4.2 बिलियन है.नई दिल्ली. आईटीसी होटल्स लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 257.85 करोड़ रुपये हो गया. यह बढ़ोतरी रेवेन्यू बढ़ने के कारण हुई. वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने 216 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. आईटीसी होटल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम इस तिमाही में 1,060.62 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,015.4 करोड़ रुपये रही थी.

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च मामूली बढ़कर 749.81 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 की इसी तिमाही में 740.41 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 637.64 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 423.87 करोड़ रुपये था. पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम 3,559.81 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 2,224.4 करोड़ रुपये थी.

जनवरी में हुआ था कंपनी का डीमर्जर

आईटीसी होटल्स, देश की एक प्रमुख लग्जरी होटल चैन है. इनमें आईटीसी मौर्या दिल्ली, आईटीसी ग्रांड चोला चेन्नई, आईटीसी ग्रांड भारत गुरुग्राम आदि शामिल है. जनवरी 2025 में ही ITC होटल्स को ITC लिमिटेड से डीमर्ज यानी अलग कर स्वतंत्र कंपनी के रूप में लिस्ट किया गया था. इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब $4.2 बिलियन था.

आईटीसी शेयर आज 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 200.81 रुपये के स्तर पर बंद हुए. पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों ने करीब 17 फीसदी का रिटर्न दिया.

(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessITC Hotels Q4 result: 1060 करोड़ की इनकम और 257 करोड़ का मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -