क्या कल बंद रहेगा बाजार, इस साल कब-कब है मार्केट की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Must Read

Last Updated:May 11, 2025, 20:38 ISTभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट जारी है. 9 मई को सेंसेक्स 880.34 अंक गिरकर 79,454.47 पर और निफ्टी 265.80 अंक गिरकर 24,008 पर बंद हुआ. 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर बाजार खुला रहेगा.12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है. हाइलाइट्सशेयर बाजार 12 मई को खुला रहेगा.भारत-पाक तनाव से बाजार में गिरावट जारी.अगली बाजार छुट्टी 15 अगस्त को होगी.नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच शेयर बाजार में बीते कुछ सत्रों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार 9 मई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. निवेशकों के बीच अब यह सवाल भी उठ रहा है कि सोमवार, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा या नहीं.

इस सवाल का जवाब है—हां, शेयर बाजार सोमवार को खुला रहेगा. दरअसल, 2025 में बुद्ध पूर्णिमा को शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की आधिकारिक वेबसाइट bseindia.com पर मौजूद ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 12 मई को बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे और कारोबार पहले की तरह जारी रहेगा.

कब-कब छुट्टी

मई महीने में अब तक सिर्फ एक ही बाजार अवकाश रहा है और वह था 1 मई को मनाया गया महाराष्ट्र दिवस. इसका मतलब है कि मई में शेयर बाजार में कोई छोटा ट्रेडिंग सप्ताह नहीं रहेगा. अगली बाजार छुट्टी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के रूप में होगी. इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे. अक्टूबर में तीन दिन छुट्टियां रहेंगी—2 अक्टूबर (गांधी जयंती/दशहरा), 21 अक्टूबर (दीवाली), और 22 अक्टूबर (दीवाली बलिप्रतिपदा). साल के अंत में 5 नवंबर (प्रकाश गुरुपर्व) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) पर भी बाजार बंद रहेंगे.

छुट्टियों की पूरी सूची

तारीखदिनअवकाश का नाम

26 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रि

14 मार्च 2025शुक्रवारहोली

31 मार्च 2025सोमवारईद-उल-फित्र (रमज़ान ईद)

10 अप्रैल 2025गुरुवारश्री महावीर जयंती

14 अप्रैल 2025सोमवारडॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती

18 अप्रैल 2025शुक्रवारगुड फ्राइडे

01 मई 2025गुरुवारमहाराष्ट्र दिवस

15 अगस्त 2025शुक्रवारस्वतंत्रता दिवस

27 अगस्त 2025बुधवारगणेश चतुर्थी

02 अक्टूबर 2025गुरुवारमहात्मा गांधी जयंती / दशहरा

21 अक्टूबर 2025मंगलवारदीपावली (लक्ष्मी पूजन) *

22 अक्टूबर 2025बुधवारदीपावली बलिप्रतिप्रदा

05 नवम्बर 2025बुधवारप्रकाश गुरुपर्ब (श्री गुरु नानक देव जी)

25 दिसम्बर 2025गुरुवारक्रिसमस

बाजार का मूड

इस बीच, शुक्रवार 9 मई को बाजार में भारी बिकवाली देखी गई. NSE का निफ्टी 265.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,008 पर बंद हुआ, जबकि BSE सेंसेक्स 880.34 अंकों की गिरावट के साथ 79,454.47 पर आ गया. गिरावट का प्रमुख कारण भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव माना जा रहा है. अब निवेशक दो हिस्सों में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘बाय द डिप’ यानी गिरावट में खरीद का मौका मान रहे हैं, तो कुछ लोग फिलहाल सतर्क रुख अपनाते हुए हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. बाजार में अगला ट्रेंड भू-राजनीतिक घटनाओं पर निर्भर करेगा. ऐसे में निवेशकों को सावधानी बरतते हुए सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी जा रही है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessक्या कल बंद रहेगा बाजार, इस साल कब-कब है मार्केट की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -