IRCTC को हुआ 3 महीने में ₹308 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी IRCTC ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए अपने नतीजे जारी किए, जिसमें शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.47% बढ़कर 308 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 295 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए, यह मुनाफा 307 करोड़ रुपये से थोड़ा ऊपर है.

IRCTC भारतीय रेलवे को कैटरिंग, टूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से रोज़ाना औसतन 12.38 लाख टिकटों की बुकिंग करती है और ग्राहकों को फ्लाइट और बस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है. इसके अलावा, कंपनी भारतीय रेलवे की 2 तेजस ट्रेनों का संचालन भी करती है. कंपनी का रेवेन्यू भी दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 7.25% बढ़कर 1,064 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 992 करोड़ रुपये था. हालांकि, पहली तिमाही (Q1FY25) की तुलना में दूसरी तिमाही में रेवेन्यू में 4.8% की गिरावट आई है.

शेयरों की स्थितिबाजार में IRCTC के शेयर पर दबाव भी देखा जा रहा है. नतीजे जारी होने से पहले IRCTC का शेयर 2% गिरकर 815 रुपये पर बंद हुआ. इस साल कंपनी के शेयर ने 10% की गिरावट दर्ज की है, जबकि पिछले 6 महीनों में 20% का नकारात्मक रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में IRCTC के शेयर ने 20% की बढ़त हासिल की है. पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 32.75% बढ़ा था, जो वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 308 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. उस दौरान, IRCTC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.88% बढ़कर 1,120 करोड़ रुपये हो गया था.

डिविडेंडकंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए 14 नवंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया गया है. बता दें कि कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है.

आईआरसीटीसी के बारे मेंIRCTC का गठन 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे के तहत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सार्वजनिक उपक्रम के रूप में हुआ था. इसके कार्यों में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी सेवा का प्रबंधन, बजट होटलों का संचालन, विशेष टूर पैकेज, इनफॉर्मेशन और कॉमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है.
Tags: Business news, Indian railwayFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 19:22 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -