Last Updated:February 14, 2025, 15:09 ISTIRCTC ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए 11 फरवरी 2025 को दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह प्रति शेयर 3 रुपये है. बाजार में इतनी तगड़ी गिरावट के बीच इस सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश करने का काम किय…और पढ़ेंIRCTC भारतीय ट्रेनों के अंदर खानपान का काम भी देखती है.हाइलाइट्सIRCTC ने 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया.IRCTC का तिमाही राजस्व 1,225 करोड़ रुपये रहा, शुद्ध लाभ 341 करोड़ रुपये.IRCTC के शेयरों में गिरावट, शुक्रवार को 734 रुपये पर ट्रेड हुआ.IRCTC dividend 2025 : पूरा भारतीय शेयर बाजार पिट रहा है. सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी है. मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में तो पिछले कुछ सालों की सबसे तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इस चौतरफा गिरावट के बीच एक सरकारी कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए एक अच्छी खबर जारी की है. कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देगी और कंपनी का नाम है IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन).
11 फरवरी 2025 को कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया. यह प्रति इक्विटी शेयर पर 3 रुपये है. यह लाभांश शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये का 150 फीसदी है. यदि आप IRCTC के शेयरधारक हैं और 20 फरवरी 2025 तक शेयर आपके अकाउंट में हैं, तो आप इस लाभांश के हकदार होंगे. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर लाभांश का भुगतान कर दिया जाएगा, और कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के तहत TDS काटा जाएगा.
कैसा रहा IRCTC का तिमाही नतीजाIRCTC ने हाल ही में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुए तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत को दर्शाते हैं. इस तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 1,225 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,115 करोड़ रुपये से 10 फीसदी अधिक है. सबसे प्रभावशाली बात यह है कि कंपनी का शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के 300 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है. यह IRCTC के अब तक के सबसे बेहतरीन वित्तीय परिणामों में से एक है.
इन सकारात्मक परिणामों के बावजूद हालांकि IRCTC के शेयरों में गिरावट देखी गई. गुरुवार को शेयर कीमत में 1.78 फीसदी की गिरावट आई और यह 746.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान शेयर कीमत 2 फीसदी से अधिक गिरकर 731.35 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई. शुक्रवार को दोहपर 2 बजकर 50 मिनट तक 1.56 फीसदी गिरकर 734 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था.
क्या-क्या काम करती है कंपनीIRCTC, भारतीय रेलवे के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की एक प्रमुख इकाई है, जो टिकटिंग, खानपान और पर्यटन सेवाओं का काम संभालती है. कंपनी शेयरधारकों के लिए वैल्यू बनाने के साथ-साथ सभी लागू नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है. IRCTC की यह यात्रा न केवल भारतीय रेलवे के विकास की गाथा है, बल्कि यह उन लाखों यात्रियों और निवेशकों की आशाओं को भी पंख देती है, जो इसके साथ जुड़े हुए हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 15:09 ISThomebusinessगिरते बाजार के बीच IRCTC ने दी अच्छी खबर, शेयरहोल्डर्स को देगी पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News