इस हफ्ते खुलेंगे 3 आईपीओ,कौन सा इश्‍यू मचा रहा ग्रे मार्केट में धमाल, जानिए

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 06:49 ISTIPO Calendar- इस हफ्ते तीन नए आईपीओ लॉन्‍च होंगे और सात कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग शेयर बाजार में होगी. एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ सप्‍ताह का एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ होगा. ग्रे मार्केट में इस एंथ बायोसाइंसेज के …और पढ़ेंइन आईपीओ के जरिए कंपनियां कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं.हाइलाइट्सइस हफ्ते तीन नए आईपीओ लॉन्च होंगे.एंथम बायोसाइंसेज का आईपीओ 17% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.सात कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.नई दिल्‍ली. आप भी अगर आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो इस हफ्ते आपको यह काम करने को अच्‍छे मौके मिलेंगे. स्पनवेब नॉनवॉवन (Spunweb Nonwoven IPO), मोनिका एल्कोबेव (Monika Alcobev IPO) और एंथम बायोसाइंसेज (Anthem Biosciences IPO) के आईपीओ इस सप्‍ताह खुलेंगे. स्पनवेब नॉनवॉवन और मोनिका के IPO एसएमई कैटेगरी के होंगे, जबकि एंथम बायोसाइंसेज का इश्‍यू मेनबोर्ड का होगा. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं.

नए आईपीओ के अलावा अगले हफ्ते Travel Food Services समेत 7 कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट भी होंगे. पिछले हफ्ते Cryogenic OGS और ग्‍लेन इंडस्‍ट्रीज जैसे आईपीओ में निवेशकों ने खूब पैसा लगाया था. इससे पता चलता है कि निवेशकों को खास सेक्टर और सही कीमत वाले आईपीओ में ज्यादा दिलचस्पी है.

ये भी पढ़ें-  100 रुपये हर दिन SIP में लगाएं; 10, 20 और 30 साल में इतनी हो जाएगी कमाई, ब‍िना हाथ पांव मारे काटेंगे मौज की ज‍िंदगी

एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ

बेंगलुरु की फार्मा कंपनी एंथम बायोसाइंसेज आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा. निवेशक इसमें 16 जुलाई तक पैसे लगा सकते हैं. ये मेनबोर्ड आईपीओ है. यह इश्‍यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS)  है. इसका मतलब है कि कंपनी नए शेयर जारी नहीं करेगी, बल्कि मौजूदा शेयरधारक ही अपने शेयर बेचेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 540-570 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3,395 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर 21 जुलाई को लिस्‍ट हो सकते हैं. ग्रे मार्केट में एंथम बायोसाइंसेज को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 100 रुपये था. यानी यह 17.54% प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है.

स्पनवेब नॉनवॉवन आईपीओ

एसएमई सेक्टर का यह आईपीओ भी 14 जुलाई को खुलेगा और 16 जुलाई को बंद होगा. यह कंपनी टेक्निकल टेक्सटाइल बनाती है जिनका इस्तेमाल हाइजीन, एग्रीकल्चर और पैकेजिंग में होता है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 90-96 रुपये प्रति शेयर है. इस कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 21 जुलाई को लिस्‍ट हो सकते हैं. इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त मांग है. 13 जुलाई को इसका जीएमपी 35 रुपये था. यानी यह आईपीओ 36.46% प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है.

मोनिका एल्‍कोबेव आईपीओ

शराब कंपनी मोनिका एल्‍कोबेव का आईपीओ 16 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद होगा. इस आईपीओ का साइज 153.68 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 271-286 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 23 जुलाई को लिस्‍ट होंगे.  इस आईपीओ का जीएमपी अभी जीरो है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessइस हफ्ते खुलेंगे 3 आईपीओ,कौन सा इश्‍यू मचा रहा ग्रे मार्केट में धमाल, जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -