आईपीओ का ‘हनीमून’ खत्म, बाजार गिरावट में बह गया मुनाफा

Must Read

Last Updated:April 02, 2025, 11:08 ISTशेयर बाजार में गिरावट से वित्त वर्ष 2025 में लॉन्च हुए 78 में से 34 आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे गिर गए हैं. गोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर 58% तक टूटा. कुछ आईपीओ ने अच्छा प्रदर्शन किया.सितंबर से आई बाजार गिरावट ने आईपीओ से मुनाफा कमाने के सपने पर पानी फेर दिया.हाइलाइट्स34 आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे गिरे.गोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर 58% टूटा.कुछ आईपीओ ने मंदी में भी अच्छा प्रदर्शन किया.नई दिल्ली. शेयर बाजार में आई जोरदार गिरावट ने पिछले वित्‍तीय वर्ष में बाजार में एंट्री करने वाले ज्‍यादातर आईपीओ की हालत पतली कर दी है. वित्‍त वर्ष 2025 में लॉन्‍च हुए 78 इश्‍यू  में से 34 अब अपने इश्यू प्राइस से नीचे लुढ़क गए हैं. सितंबर 2024 से शुरू हुई बाजार की गिरावट ने इन नई लिस्टेड कंपनियों को बुरी तरह प्रभावित किया है. 78 कंपनियों ने IPO के जरिए ₹1.6 लाख करोड़ राशि जुटाई. साल की शुरुआत में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी थी. इसकी वजह से निवेशकों ने आईपीओ में जमकर पैसा लगाया.

सितंबर से आई बाजार गिरावट ने आईपीओ से मुनाफा कमाने के सपने पर पानी फेर दिया. 10 कंपनियों के शेयरों ने बाजार में डिस्‍काउंट पर लिस्टिंग हुई और पूरे साल वे इश्‍यू प्राइस को भी नहीं छू पाए. 24 कंपनियों ने बाजार में शानदार एंट्री मारी, लेकिन बाद में उनका सारा मुनाफा हवा हो गया. ममता मशीनरी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस, यूनिमेक एयरोस्पेस और डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स जैसे IPO लिस्टिंग पर उछले, लेकिन अब अपने मुनाफे का आधा से ज्यादा गंवा चुके हैं.

यहां लगी सबसे ज्‍यादा चपतकुछ आईपीओ ने निवेशकों को मोटा नुकसान कराया. पिछले वित्‍त वर्ष में लॉन्‍च हुए गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ का शेयर सबसे ज्‍यादा टूटा है. गोदावरी बायोरिफाइनरीज शेयर 58% तक टूट चुका है. कैरो इंडिया और वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के शेयर भी इश्‍यू प्राइस से 56% तक गिर चुके हैं. सरस्वती साड़ी डिपो, टोलिन्स टायर्स, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग, अकमे फिनट्रेड, इकोस इंडिया मोबिलिटी, सुरक्षा डायग्नोस्टिक और बाजार स्टाइल रिटेल जैसे IPO 40-50% तक नीचे आ चुके हैं.

इन IPO ने दिखाई ताकतसब कुछ खत्म नहीं हुआ. बाजार की इस मंदी में भी पिछले साल बाजार में एंट्री लेने वाले आईपीओ ने कमाल दिखाया. केआरएन हीट एक्सचेंजर, भारती हेक्साकॉम, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने शानदार प्रदर्शन किया. ज़िंका लॉजिस्टिक्स, सैगिलिटी इंडिया, डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर, आधार हाउसिंग फाइनेंस, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और अवेंटिव हॉस्पिटैलिटी ने धीमी शुरुआत के बाद भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 11:08 ISThomebusinessआईपीओ का ‘हनीमून’ खत्म, बाजार गिरावट में बह गया मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -