नई दिल्ली. पेटीएम, एलआईसी और अब हुंडई इंडिया के आईपीओ की असफलता देखकर दूसरी कंपनियां सीख ले रही हैं. अधिक वैल्यूएशन के कारण इन कंपनियों की ब्रांड वैल्यू होने के बावजूद आईपीओ मार्केट में मुंह की खानी पड़ी थी. लेकिन इसी सीख लेते हुए स्विगी ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी अपने आने वाले आईपीओ के लिए कंपनी की वैल्यूएशन को $12.5 बिलियन से $13.5 बिलियन तक रखने का इरादा बना रही है.
पहले स्विगी ने इसके लिए $15 बिलियन की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण यह कटौती की गई है. स्विगी का आईपीओ नवंबर में $1.4 बिलियन का होगा और यह साल का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक ऑफरिंग होगा, जिसमें ह्युंडई इंडिया का आईपीओ शामिल है. हाल के बाजार में उतार-चढ़ाव और भारतीय स्टॉक मार्केट में सुधार ने स्विगी को कम वैल्यूएशन पर विचार करने के लिए मजबूर किया है. स्विगी चाहती है कि बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए “काफी मूल्य मेज पर बचा रहे.”
भारत का बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स चार हफ्तों से लगातार गिरावट की ओर बढ़ रहा है. यह रिकॉर्ड उच्च स्तर से 7.15 प्रतिशत नीचे गिर चुका है, जिसका कारण विदेशी निवेशकों की लगातार बिक्री है. स्विगी के आईपीओ की लिस्टिंग 13 नवंबर को मुम्बई शेयर बाजार पर होने की उम्मीद है और सब्सक्रिप्शन के लिए यह एक हफ्ते पहले खुल सकता है, हालांकि तारीख में थोड़ी बदलाव हो सकता है. स्विगी के आईपीओ का इंतजार बाजार में निवेशकों के बीच बढ़ रहा है, लेकिन हाल के बाजार हालात में थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
आईपीओ मार्केट की स्थिति
हाल के झटकों के बावजूद, भारत का आईपीओ मार्केट इस साल अब तक 270 कंपनियों के माध्यम से 12.57 बिलियन डॉलर जुटाकर मजबूत बना हुआ है. यह आंकड़ा 2023 में जुटाए गए 7.4 बिलियन डॉलर से कहीं अधिक है. स्विगी 30 अक्टूबर से भारतीय शहरों में अपने आईपीओ के लिए रोडशो शुरू करने की योजना बना रही है. स्विगी की सीधी प्रतिस्पर्धा जोमैटो से है, जो भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र में प्रमुख कंपनी है. दोनों कंपनियों ने नए ‘क्विक कॉमर्स’ क्षेत्र में बड़े निवेश किए हैं, जिसमें 10 मिनट के भीतर ग्रॉसरी और अन्य उत्पादों की डिलीवरी की जा रही है. स्विगी के आखिरी फंडिंग राउंड को 2022 में इन्वेस्को ने लीड किया था. इन्वेस्को ने कंपनी का मूल्यांकन 10.7 बिलियन डॉलर किया था.
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 20:11 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News