3 दिन में ही मिटा दिए शेयर मार्केट ने सारे दुख? 13 लाख करोड़ रुपये अमीर हुए निवेशक

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 19:32 ISTतीन दिन की तेजी से शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति ₹13.82 लाख करोड़ बढ़ी, बीएसई का मार्केट कैप ₹400 लाख करोड़ पार कर गया. सेंसेक्स 1,620.14 अंक चढ़ा. टाटा स्टील, जोमैटो में तेजी, टेक महिंद्रा में गिरावट रही….और पढ़ेंस्टॉक मार्केट में पिछले 3 दिन से रैली रही है. हाइलाइट्सशेयर बाजार में तीन दिन की तेजी से निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ.बीएसई का मार्केट कैप ₹400 लाख करोड़ पार कर गया.सेंसेक्स 1,620.14 अंक चढ़ा, निवेशकों की संपत्ति ₹13.82 लाख करोड़ बढ़ी.नई दिल्ली. शेयर बाजार में तीन दिन की लगातार तेजी से निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹400 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है, जो करीब एक महीने बाद फिर से हासिल हुआ है. बीते हफ्ते के करेक्शन के बाद यह शानदार रिकवरी देखी गई.बुधवार को सेंसेक्स 147.79 अंकों की बढ़त के साथ 75,449.05 पर बंद हुआ. इस दौरान तीन दिनों में सेंसेक्स 1,620.14 अंक यानी 2.19% चढ़ा है. इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति ₹13.82 लाख करोड़ बढ़कर ₹4,05,00,918.63 करोड़ (4.68 ट्रिलियन डॉलर) हो गई.

विशेषज्ञों के मुताबिक, बाजार में बॉटम फिशिंग (सस्ते शेयरों की खरीदारी) और निवेशकों की वापसी से रैली को मजबूती मिली. इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को ₹694.57 करोड़ और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,534.75 करोड़ की खरीदारी की, जिससे गिरावट पर लगाम लगी. Lemonn Markets Desk के विश्लेषक सतीश चंद्र आलुरी ने कहा, “तीसरे दिन भी बाजार में राहत भरी तेजी जारी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूत बढ़त दिखी, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा.” उन्होंने यह भी कहा कि अब सबकी नजरें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों पर होंगी, जिससे ब्याज दरों में कटौती को लेकर संकेत मिल सकते हैं.

किन शेयरों ने किया बेहतर प्रदर्शन?सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स- सेंसेक्स पर टाटा स्टील, जोमैटो, पावर ग्रिड अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई. वहीं, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़े.

सबसे खराब प्रदर्शन वाले स्टॉक्स: टेक महिंद्रा 2 फीसदी से अधिक टूटा. वहीं, टीसीएस, आईटीसी और इन्फोसिस में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. एचसीएल टेक, सन फार्मा, मारुति और नेस्ले के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.

सेक्टोरल प्रदर्शनबीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी (2.75%), इंडस्ट्रियल्स (2.55%), सर्विसेज (2.48%), पावर (2.30%) और यूटिलिटीज (2.16%) में सबसे ज्यादा तेजी रही. दूसरी ओर, IT, FMCG और टेक इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर 3,018 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 1,033 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 19:32 ISThomebusiness3 दिन में ही मिटा दिए शेयर मार्केट ने सारे दुख? 1₹3 लाख करोड़ अमीर हुए निवेशक

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -