नई दिल्ली. सेंसेक्स मंगलवार को करीब 1,000 अंक टूट गया और निवेशकों के भी लाखों करोड़ रुपये डूब गए. साल 2024 में तेजी के रथ पर सवार शेयर बाजार ने अचानक गिरावट का रुख पकड़ लिया. बाजार की इसी अनिश्चितता से बचने के लिए निवेशकों ने ऐसा विकल्प तलाशा है, जहां जोखिम भी कम हो और रिटर्न भी बाजार जितना ही मिले. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बाकायदा आंकड़े जारी कर बताया है कि बाजार के जोखिम से बचने के लिए निवेशक आजकल कहां पैसे लगा रहे.
एम्फी के मुताबिक, शेयर बाजारों के तेज उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक म्यूचुअल फंड के हाइब्रिड फंड में निवेश कर रहे हैं. नवंबर में इस स्कीम में 4,129 करोड़ रुपये का निवेश आया है. इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी निवेशकों के निवेश का मूल्य एक साल में 45 फीसदी बढ़ा है. हाइब्रिड फंड का एयूएम एक साल में 6.02 लाख करोड़ से बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
एक महीने में खुले 23 लाख खातेम्यूचुअल फंडों में हाइब्रिड फंड सबसे तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी है, क्योंकि निवेशक उतार-चढ़ाव भरी बाजार स्थितियों में सुरक्षा चाह रहे हैं. हाइब्रिड फंड पसंदीदा बन रहे हैं, क्योंकि वे इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते हैं. इससे निवेशकों के लिए जोखिम कम और अच्छे रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है. हाइब्रिड फंड में इस साल अक्तूबर में 23 लाख नए खाते खुले हैं.
सालभर में दिया 23 फीसदी रिटर्ननिवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए म्यूचुअल फंड हाइब्रिड फंडों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अधिकांश फंड हाउस हाइब्रिड में डेट और इक्विटी का विकल्प दे रहे हैं. निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट फंड सबसे अलग है. यह फंड इक्विटी, डेट और कमोडिटी में एक निश्चित निवेश का पालन करता है. साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय इक्विटी में भी निवेश करता है. निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड ने एक साल में 23.02 फीसदी व निप्पॉन बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 19.39 फीसदी रिटर्न दिया.
अन्य फंड का भी तगड़ा रिटर्नइसी तरह, एक साल में एचडीएफसी मल्टी एसेट फंड ने 18.9 फीसदी, कोटक मल्टी एसेट ने 23.5 फीसदी और निप्पॉन मल्टी एसेट ने 25.93 फीसदी का रिटर्न दिया है. अस्थिर बाज़ारों में, हाइब्रिड फंड पैसे की सुरक्षा और विकास प्रदान करते हैं, जो एक निवेशक की दो महत्वपूर्ण जरूरतें हैं. चूंकि, ये फंड बाजार में बदलाव के साथ तालमेल बिठा लेते हैं, इसलिए ये निवेशकों को बाजार के समय की चिंता से बचने में मदद करते हैं.
Tags: Business news, Mutual fund, Share marketFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News