Last Updated:July 11, 2025, 18:08 ISTInternational Funds: इस साल इंटरनेशनल फंड्स ने 58% तक रिटर्न दिया है. SEBI ने विदेशी शेयरों में नया निवेश रोक दिया था. Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 57.8% रिटर्न दिया है. निवेशक ETF के जरिए ट्रेड कर सकत…और पढ़ेंहाइलाइट्सइंटरनेशनल फंड्स ने 58% तक रिटर्न दिया है.Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF ने 57.8% रिटर्न दिया.ETF के जरिए निवेशक सीधे ट्रेड कर सकते हैं.
जब बात पैसे निवेश करने की आती है तो ज्यादातर निवेशक हर वो रास्ता खोजते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. कई निवेशक एफडी में निवेश करते हैं क्योंकि ये सेफ होने के साथ-साथ रिटर्न भी बढ़िया मिलता है लेकिन इंटरनेशल फंड्स में आप कही ज्यादा फायदा मिल सकता है. अगर आप 7 सालों के लिए एफडी में निवेश करते हैं तो भी 8% ब्याज के हिसाब से 50% के रिटर्न का फायदा उठा पाएंगे.
वहीं, इस साल की शुरुआत से ही इंटरनेशनल फंड्स ने 58 फीसदी तक शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, यह हर फंड पर लागू नहीं होता क्योंकि विदेशी निवेश के नियम हैं और कई फंड्स स्कीम अभी बंद भी हैं. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2022 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों को विदेशी शेयरों में नया निवेश करने से रोकने को कहा था. यह फैसला इसलिए लिया गया था ताकि विदेशी शेयरों और फंड्स में निवेश की जो सीमा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने तय की है, वह पार न हो.
एक्सचेंज पर सीधे ट्रेड करने की आज़ादी
RBI ने कुल मिलाकर 7 अरब डॉलर की इंडस्ट्री-वाइड सीमा तय की है. इसके अलावा, एक-एक फंड हाउस के लिए 1 अरब डॉलर और विदेशी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश की सीमा भी 1 अरब डॉलर तय की गई है. इसके बाद SEBI ने थोड़ी ढील दी और विदेशी फंड्स फिर से खुलने शुरू हुए, लेकिन ऐसी सिर्फ 70 में से 26 इंटरनेशल फंड हैं जो अभी फ्रेश निवेश के लिए खुली हैं, और उनमें भी ज्यादातर केवल ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) हैं जो-बेस्ट-फंड्स आपको एक्सचेंज पर सीधे ट्रेड करने की आज़ादी देते हैं.
इन टॉप परफॉर्मिंग इंटरनेशनल फंड में लगा सकते हैं पैसे
ACE MF (एक म्यूचुअल फंड रिसर्च प्लेटफॉर्म) के आंकड़ों के मुताबिक, Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF इस समय का सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले अंतरराष्ट्रीय फंड है. इस फंड ने 9 जुलाई 2025 तक बीते एक साल में 57.8 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर है Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF, जिसने 50.7 फीसदी का रिटर्न दिया. तीसरे स्थान पर है Mirae Asset Hang Seng TECH ETF है इसने 49.0 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है, फिर Nippon India ETF Hang Seng BeES ने 42.5 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है और Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF ने 35.2 फीसदी का रिटर्न दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फंड फिलहाल फ्रेश सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हैं. यानी आप अभी इनमें सीधे नया पैसा नहीं लगा सकते.
निवेशक अब क्या करें?
हालांकि, अगर आप इन फंड में पैसे लगाना चाहते हैं तो फंड ETF के रूप में उपलब्ध हैं, उनमें एक ऑप्शन यह है कि आप उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के जरिए सीधे खरीद-बेच सकते हैं. भले ही फंड हाउस नई यूनिट्स न बना रहे हों, लेकिन सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहती है. इसलिए यदि आप इन फंड्स में निवेश का मौका चूक गए हैं, तो ETF को एक्सचेंज के जरिए खरीदना एक रास्ता हो सकता है बशर्ते आप इसकी कीमत, लिक्विडिटी और ट्रेडिंग स्प्रेड को ध्यान में रखें. विदेशी बाजारों में पैसा लगाना आकर्षक हो सकता है, लेकिन नियमों की जानकारी होना जरूरी है. आपकी प्राथमिकता और जोखिम उठाने की एबिलिटी पर निर्भर करेगा. अगर भविष्य में सीमाएं बढ़ती हैं तो आप इन बंद फंडों में भी पैसा डाल पाएंगे.
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessविदेशी फंड्स का चला जादू, दिया 58% तक का रिटर्न, क्या आपने किया निवेश?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News