Indusind Bank Share : सीईओ और डिप्‍टी सीईओ के इस्‍तीफों के बाद लुढका शेयर

Must Read

Last Updated:April 30, 2025, 13:23 ISTइंडसइंड बैंक के सीईओ सुमंत कथपालिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना के इस्तीफे के बाद शेयर गिरा. आरबीआई ने स्थिति संभालने को समिति बनाई. विशेषज्ञ शेयर में अस्थिरता की चेतावनी दे रहे हैं.बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों के चलते सीईओ ने इस्‍तीफा दिया है. हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक के सीईओ और डिप्टी सीईओ ने इस्तीफा दिया.शेयर में 3% की गिरावट, 810 रुपये पर आया.आरबीआई ने स्थिति संभालने को समिति बनाई.नई दिल्‍ली. इंडसइंड बैंक शेयर पर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमंत कथपालिया डिप्टी CEO अरुण खुराना के इस्‍तीफों का असर आज साफ देखा जा रहा है. इंट्राडे में इंडसइंड बैंक शेयर आज तीन फीसदी तक लुढक कर 810 रुपये पर आ गया. बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों (Accounting Discrepancies) के चलते बैंक पिछले कई दिनों से खबरों में है और इसी के चलते सीईओ और डिप्‍टी सीईओ को इस्‍तीफा देना पड़ा है. ब्रोकरेज भी इंडसइंड शेयर में आगे भले ही बड़ी गिरावट न आने की बात कह रहे हो, लेकिन इसमें बड़ी रैली की संभावना भी नहीं देख रहे. आज 1:10 बजे इंडसइंड शेयर 0. 44 फीसदी की गिरावट के साथ 833.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इंडसइंड बैंक के शीर्ष प्रबंधन में अप्रत्याशित बदलाव के बाद  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्थिति को संभालने के लिए एक कार्यकारी समिति के गठन को मंजूरी दी है. इस समिति में कंज्यूमर बैंकिंग हेड सौमित्र सेन और चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अनिल राव को शामिल किया गया है. यह समिति अब बैंक के रोजमर्रा के कामकाज की निगरानी करेगी और बैंक के बोर्ड द्वारा गठित ओवरसाइट कमेटी के अधीन कार्य करेगी.

शेयर में रहेगी अनिश्चितताटॉप मैनेजमेंट में बदलाव के चलते बाजार में इंडसइंड बैंक को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल कोई बड़ी बिकवाली की आशंका नहीं है, लेकिन जब तक नए सीईओ और एमडी नियुक्त नहीं हो जाते, तब तक शेयरों में अस्थिरता बनी रहेगी. जानकारों के मुताबिक, नई नियुक्ति में 1 से 2 तिमाहियों का समय लग सकता है.

ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग रायबिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की अलग-अलग राय है. ब्रोकरेज फर्म Emkay Global Financial Services ने इस बैंक शेयर की रेटिंग ‘Add’ से घटाकर ‘Reduce’ कर दी है और शेयर का टार्गेट प्राइस 9.4% घटाकर ₹725 कर दिया है. ब्रोकरेज  का कहना है कि मैनेजमेंट में उथल-पुथल के कारण बिजनेस में रुकावट, डिपॉजिट में गिरावट, एसेट क्वालिटी पर असर और बोर्ड में आरबीआई  के किसी नॉमिनी के आने की संभावना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

मैक्‍यावरी (Macquarie) ने इंडसइंड बैंक पर ‘Outperform’ रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का टार्गेट प्राइस ₹1,210 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व में बदलाव आने वाले समय में शेयर के लिए सकारात्मक साबित हो सकता है.  मास्‍टर कैपिटल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विष्‍णुकांत उपाध्याय का कहना है कि अगर स्टॉक ₹770 का सपोर्ट लेवल तोड़ता है, तो यह ₹712 और फिर ₹640 तक गिर सकता है. वहीं ऊपर की ओर ₹920-₹940 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 13:23 ISThomebusinessIndusind Bank Share : सीईओ और डिप्‍टी सीईओ के इस्‍तीफों के बाद लुढका शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -