Last Updated:March 11, 2025, 13:54 ISTइंडसइंड बैंक के शेयर में डेरिवेटिव अकाउंट्स में विसंगतियों के कारण 25% की गिरावट आई, जिससे म्यूचुअल फंड्स को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक शेयर का टार्गेट प्राइस घटाया…और पढ़ेंरिकार्ड हाई से इंडसइंड बैंक 54 फीसदी गिर चुका है. हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक शेयर में 25% की गिरावट आई.म्यूचुअल फंड्स को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान.ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक का टार्गेट प्राइस घटाया.नई दिल्ली. इंडसइंड बैंक का शेयर आज औंधे मुंह गिरा है. बैंक द्वारा अपने डेरिवेटिव अकाउंट्स में विसंगतियों (discrepancies) का खुलासा करने के बाद इंट्राडे में यह बैंक शेयर 25 फीसदी तक टूट गया. डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में विसंगतियां (discrepancies) के चलते बैंक ने ₹1,577 करोड़ या अपनी कुल नेटवर्थ का लगभग 2.35% नुकसान होने की आशंका जताई है. इंडसइंड बैंक के शेयर में आज आई जोरदार गिरावट से कई म्यूचुअल फंड्स को भारी नुकसान हुआ है. 1:45 बजे इंडसइंड बैंक शेयर 25.17 फीसदी की गिरावट के साथ 673.70 रुपये (IndusInd Bank Share price) पर कारोबार कर रहा था.
इंडसइंड बैंक के शेयरों में आई भारी गिरावट से म्यूचुअल फंड निवेशकों को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. फरवरी तक 35 म्यूचुअल फंड्स के पास इंडसइंड बैंक के 20.88 करोड़ शेयर थे. इनकी कुल वैल्यू 20,670 करोड़ रुपये थी, लेकिन हालिया गिरावट के बाद यह घटकर 14,600 करोड़ रुपये रह गई है. इंडसइंड बैंक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की है, जिसका मूल्य फरवरी के अंत 3,778.55 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 2671.54 करोड़ रुपये रह गया है.
इनको भी लगा बड़ा झटका एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इंडसइंड बैंक में निवेश की वैल्यू फरवरी में 3563.79 करोड रुपये थी जो अब घटर 2519 करोड रह गई है. इसी तरह एसबीआई म्यूचुअल फंड के निवेश की वैल्यू भी 3047.73 करोड से घटकर 2155.39 और निपॉन इंडिया के निवेश की वैल्यू 2121.86 से घटकर 1500.24 करोड रुपये रह गई है.
फरवरी में 1,600 करोड़ की निकासीअप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच इंडसइंड बैंक में म्यूचुअल फंड्स ने 10,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था. हालांकि, फरवरी 2025 में लगभग 1,600 करोड़ रुपये की निकासी हुई. बैंक का शेयर अप्रैल 2024 में 1,576 रुपये के उच्चतम स्तर पर था, लेकिन अब यह इस स्तर से 54% तक लुढ़क चुका है.
ब्रोकरेज ने घटाया टार्गेट प्राइस इंडसइंड बैंक में जारी नकारात्मक घटनाओं को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक शेयर का टार्गेट प्राइस घटा दिया है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने बैंक के शेयर की रेटिंग ‘Hold’ से घटाकर ‘Reduce’ कर दी है और टार्गेट प्राइस ₹1,115 से घटाकर ₹750 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि लगातार नकारात्मक घटनाओं के चलते बैंक की साख (credibility) पर असर पड़ सकता है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है.
मोतीलाल ओसवाल ने इंडसइंड बैंक के स्टॉक को डाउनग्रेड कर इसे न्यूट्रल कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी और टार्गेट प्राइस को ₹1,400 से घटाकर ₹1,000 कर दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 13:54 ISThomebusinessइंडसइंड बैंक शेयर हुआ धराशायी तो इन ‘सयाने’ लोगों की खड़ी हो गई खाट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News