96 रुपये चल रहा इस आईपीओ का GMP, आज दांव लगाने का आखिरी दिन

Must Read

नई दिल्ली. इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) 31 दिसंबर 2024 को खुला और 2 जनवरी 2025 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा. यह आईपीओ ₹204 से ₹215 के प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया है. ₹260.15 करोड़ के इस सार्वजनिक इश्यू को पहले दो दिनों में ही निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. स्टॉक मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में ₹96 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. यह ₹85 के पहले दिन के ग्रे मार्केट प्रीमियम से ₹11 अधिक है. ग्रे मार्केट में इस सकारात्मकता का कारण बेहतर बाजार भावना और आईपीओ के मजबूत सब्सक्रिप्शन आंकड़े हैं.

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ सब्सक्रिप्शन2 जनवरी 2025 को दोपहर 12:39 बजे तक

कुल सब्सक्रिप्शन: 111.21 गुनारिटेल निवेशक: 73.14 गुनागैर-संस्थागत निवेशक (NII): 309.00 गुनाक्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 29.51 गुना

विशेषज्ञों की रायरिलायंस सिक्योरिटीज ने आईपीओ को लेकर कहा है, “इंडो फार्म के पास मजबूत उत्पादन क्षमता, नई क्रेन सेगमेंट में विस्तार, और अपने उत्पादों के लिए R&D की कुशलता है. यह निवेशकों के लिए बहु-गुना ग्रोथ का अवसर है. हम इस इश्यू को ‘सब्सक्राइब’ करने की सिफारिश करते हैं.” वहीं, आनंद राठी का कहना है,  “परंपरागत व्यापार मूल्य, अनुभवशील प्रमोटर्स, और क्षमता विस्तार के साथ इंडो फार्म लंबी अवधि के लिए बेहतर संभावनाएं प्रस्तुत करता है. हम इसे ‘लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब’ की सलाह देते हैं.”

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को स्टॉक्सबॉक्स, बीपी इक्विटीज, कैनरा बैंक सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल सिक्योरिटीज, और वेंचुरा सिक्योरिटीज जैसे विशेषज्ञों से ‘सब्सक्राइब’ टैग मिला है. ग्रे मार्केट में बढ़ते प्रीमियम और मजबूत सब्सक्रिप्शन डेटा के साथ यह आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो सकता है.

इंडो फार्म आईपीओ से संबंधित प्रमुख जानकारीआईपीओ बंद होने की तिथि: 2 जनवरी 2025अलॉटमेंट की संभावित तिथि: 3 जनवरी 2025लिस्टिंग तिथि: 7 जनवरी 2025

कंपनी के बारे मेंइंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड भारत की एक अग्रणी कंपनी है, जो कृषि और निर्माण उपकरण जैसे ट्रैक्टर, क्रेन्स और डीजल इंजन का निर्माण करती है. 1994 में स्थापित यह कंपनी अपनी उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों और इनोवेटिव उत्पादों के लिए जानी जाती है. इसके ट्रैक्टर 26 एचपी से 110 एचपी की श्रेणी में आते हैं, जो घरेलू और वैश्विक बाजारों में निर्यात किए जाते हैं. हिमाचल प्रदेश स्थित इस कंपनी का जोर अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता पर है, जिससे यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी सशक्त बना रही है. हाल ही में इसके IPO को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिली, जो इसके मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और विकास की संभावनाओं को दर्शाता है.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:49 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -