फिल्म की वजह से मचा था बवाल! अब ये कंपनी फिर IPO लाने की कर रही तैयारी

Must Read

Last Updated:July 16, 2025, 11:47 ISTशेयर बाजार में एक और आईपीओ जल्द एंट्री लेने वाला है. ऐसे में निवेशकों के लिए जल्द ही एक बेहतरीन मौका आ सकता है, खासकर उनके लिए जो हेल्थकेयर सेक्टर में पैसा लगाना चाहते हैं.हाइलाइट्सइंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल जल्द लाएगी IPO.कंपनी 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.IPO में मौजूदा निवेशक और प्रमोटर हिस्सेदारी बेचेंगे.आईपीओ में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका जल्द आ सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं.  इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल एक बार फिर भारत में अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इसके लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने जा रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी लगभग 3,500 करोड़ रुपये (लगभग 408 मिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बना रही है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपने लिस्टिंग प्लान को होल्ड पर रख दिया था, लेकिन अब दोबारा इसे एक्टिव कर दिया गया है.

इंदिरा आईवीएफ देश की जानी-मानी फर्टिलिटी चेन है और इसका काफी मजबूत नेटवर्क है. कंपनी की वित्तीय स्थिति और बाजार में इसकी पहचान को देखते हुए इसके आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्सुकता देखी जा रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किस प्राइस बैंड में शेयर जारी करती है और लिस्टिंग के बाद इसका प्रदर्शन कैसा रहता है. इस आईपीओ के बारे में आपको कुछ अहम जानकारी देते है.

कई बड़ी इन्वेस्टमेंट बैंकों से मिली कंपनी को मदद

हालांकि यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कंपनी की ओर से कोई नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा. इस इश्यू के जरिए मौजूदा निवेशक और प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट इक्विटी फर्म EQT AB करीब 2,900 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है. इसके अलावा कंपनी के संस्थापक परिवार के सदस्य अजय मुरडिया, क्षितिज मुरडिया और नितिज मुरडिया भी करीब 200-200 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे.

इस बड़े आईपीओ को बाजार में लाने के लिए इंदिरा आईवीएफ ने कई बड़ी इन्वेस्टमेंट बैंकों की मदद ली है. इनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और यूबीएस ग्रुप एजी जैसे नाम शामिल हैं. ये सभी संस्थाएं इस आईपीओ की योजना बनाने और संभावित निवेशकों को जोड़ने के काम में लगी हुई हैं.

2024 में कंपनी लाने वाली थी IPO

गौर करने वाली बात ये है कि इंदिरा IVF ने फरवरी 2024 में भी अपना आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल किए थे। लेकिन मार्च में कंपनी को यह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा। उस वक्त एक बॉलीवुड बायोपिक रिलीज हुई थी, जो कंपनी के संस्थापक पर आधारित थी. इसी को लेकर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आपत्ति जताई थी. इस विवाद के चलते कंपनी ने अपनी लिस्टिंग की योजना को कुछ समय के लिए रोक दिया था. अब कंपनी दोबारा बाजार में कदम रखने की तैयारी कर चुकी है क्योंकि हालात सामान्य हैं और इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

इंदिरा आईवीएफ के बारे में डिटेल

इंदिरा IVF की शुरुआत 2011 में हुई थी और आज यह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फर्टिलिटी चेन में से एक बन चुकी है. सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 155 से ज्यादा फर्टिलिटी क्लीनिक हैं और इसके साथ करीब 315 IVF विशेषज्ञ काम कर रहे हैं. कंपनी ने देशभर के लगभग हर बड़े राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है और अब तक हजारों कपल्स को पैरेंट बनने के सपने को साकार करने में मदद की है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessफिल्म की वजह से मचा था बवाल! अब ये कंपनी फिर IPO लाने की कर रही तैयारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -