टैरिफ रहा बेअसर, ग्‍लोबल मार्केट्स गिरे तो भी चढ़ गया भारतीय बाजार

Must Read

Last Updated:April 18, 2025, 16:02 ISTडोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार से वैश्विक बाजार गिरे, लेकिन भारतीय बाजार मजबूत रहे. ट्रैरिफ की घोषणा के बाद से सेंसेक्स 2.5% और निफ्टी 2.2% उछले हैं.टैरिफ के ऐलान के बाद से सेंसेक्‍स 2 फीसदी उछला है. हाइलाइट्सभारतीय बाजार ने टैरिफ वार में मजबूती दिखाई.सेंसेक्स 2.5% और निफ्टी 2.2% उछले.भारत का उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था मॉडल मजबूत.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वार से दुनिया में उथल-पुथल मची है. वैश्विक शेयर बाजारों पर तो ट्रंप का यह फैसला कहर बनकर टूटा और ज्‍यादातर बाजार धड़ाम हो गए. लेकिन, खास बात यह है कि भारतीय बाजार ने इस मुश्किल दौर में भी मजबूती दिखाई है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, भारत ऐसा इकलौता बड़ा शेयर बाजार है जिसने 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद मुनाफा दर्ज किया है. टैरिफ की घोषणा के बाद से सेंसेक्स में 2.5% और निफ्टी में 2.2% की तेजी आई है. दूसरी ओर अमेरिका, यूरोप और एशिया के अधिकांश बाजार लाल निशान में नजर आ रहे हैं.

विशेषज्ञ भारतीय शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन के पीछे दो कारणों का हाथ मान रहे हैं. पहला, अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की उम्मीद है. दूसरा, जबरदस्‍त घरेलू मांग. अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट के निदेशक हीरेन वेद का कहना है कि भारत ने न टकराव का रुख अपनाया और न ही जवाबी टैरिफ लगाए, जिससे सकारात्मक माहौल बना है. भारत ने अमेरिका के कुछ उत्पादों पर जैसे हाई-एंड बाइक बॉर्बन व्हिस्की और टेलीकॉम उपकरण पर टैरिफ में कटौती की है. मजबूत घरेलू मांग भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाती है और इससे शेयर बाजार को सहारा मिलता है.

दुनियाभर के बाजारों में गिरावटडोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी के S&P 500 और डाओ जोंस में क्रमशः 7% और 6% की गिरावट आई है. यूरोप में फ्रांस का CAC 7.5%, जर्मनी का DAX 5.4% और ब्रिटेन का FTSE 100 करीब 3.9% टूटा है. एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का CSI 300 करीब 3.9% गिरा है, हांगकांग का हैंग सेंग 7.8%, ताइवान 8.4% और जापान का निक्केई 3.8% फिसला है. दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस और न्यूजीलैंड जैसे बाजार भी गिरावट में हैं.

पांच दिनों में 6.5% उछलाइस हफ्ते की बात करें तो निफ्टी ने अकेले 4% की बढ़त दर्ज की है, और बीते पांच कारोबारी सत्रों में यह 6.5% तक उछला है. ये प्रदर्शन शंघाई कंपोजिट (2%), जापान के निक्केई (1.3%) और अमेरिका के S&P 500 (-1.4%) से कहीं बेहतर है. भारत का उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था मॉडल भी इसकी मजबूती की एक वजह है. विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ युद्ध का भारत पर असर न्यूनतम रहेगा क्योंकि इसकी अर्थव्यवस्था घरेलू मांग पर आधारित है. इसी वजह से भारत इस समय वैश्विक बाजारों के मुकाबले कहीं अधिक आकर्षक और मजबूत निवेश गंतव्य बन गया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 18, 2025, 16:02 ISThomebusinessटैरिफ रहा बेअसर, ग्‍लोबल मार्केट्स गिरे तो भी चढ़ गया भारतीय बाजार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -